हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्तांकोविक ने शुरू किया काम, म्यूजिक वीडियो देख एक्स जेठ कुणाल पांड्या ने दिया ये रिएक्शन

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने नए म्यूजिक वीडियो के टीजर को फैंस के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नताशा स्तांकोविक के हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पहला म्यूजिक वीडियो
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दिया है. दरअसल, वह पंजाबी सिंगर प्रीत इंदर के साथ गाने तेरे करके में नजर आने वाली हैं, जिसका एक पोस्टर और टीजर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें नताशा स्टनिंग शिमरी आउटफिट में प्रीत इंदर के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं. टीजर को देखने के बाद हार्दिक पांड्या के भाई ने ब्लैक हार्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर किया है. 

नताशा स्तांकोविक ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, तैयार हो जाइए तेरे करके पर ग्रूव करने के लिए. टीजर आ गया है यूट्यूब पर. 8 अक्टूबर को पूरा गाना रिलीज होगा. इसे देखने के बाद फैंस ने अमेजिंग कमेंट में लिखा है. जबकि एक यूजर ने लिखा, गर्ल आपके लिए खुश हूं. 

Advertisement

बता दें कि अगस्त में टाइम्स नाओ की एक रिपोर्ट में नताशा और हार्दिक के तलाक के कारण का दावा किया गया था. इसमें कहा गया कि हार्दिक "अपने आप में बहुत अधिक डूबे हुए थे।" नताशा को अपने पति की इस पर्सनैलिटी से निपटना मुश्किल लगा, जिसके चलते उनका रिश्ता टूटा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi