हार्दिक पांड्या संग तलाक का ऐलान करने के बाद जिम में पसीना बहा रहीं नताशा स्तानकोविक, शेयर की सरबिया से फोटो

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ तलाक का ऐलान करने के बाद नताशा स्तांकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नताशा स्तांकोविक ने इंस्टा स्टोरी की शेयर
नई दिल्ली:

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ मॉडल एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने तलाक लेने की न्यूज देकर फैंस का दिल तोड़ दिया. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच तलाक के ऐलान के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो और एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे अगस्तय पांडे के साथ वक्त बिताते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, नताशा इन दिनों अपने होमटाउन सरबिया में हैं. जहां की झलक वह सोशल मीडिया पर दिखाती हुई नजर आ रही हैं. 

नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके बेटे अगस्तय पांड्या बॉल से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में वह हाथ में एक 11 किलो का तरबूज लिए हुए दिख रही हैं. हालांकि दोनों ही इंस्टाग्राम स्टोरी में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. 

इसके अलावा एक्ट्रेस ने खुद की भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह जिम में मिरर सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं. 

Advertisement

बता दें, हार्दिक पांड्या और नताशा ने कमेंट सेक्शन ऑफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा गया, 'चार साल एक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है. हमने एक साथ रहने की बहुत कोशिश की और अपना सब कुछ दिया, लेकिन हमें यह लगता है कि हमारा अलग होना ही सही फैसला है. यह काफी मुश्किल फैसला था. हमने एक साथ अच्छा समय बिताया है. हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं और एक परिवार के तौर पर साथ रहे हैं. हमारी जिंदगी में अगस्त्या है जो कि हमारी जिंदगी का सेंटर रहेगा. हम उसकी ख़ुशी के लिए जो कर सकते हैं वह करेंगें. हम इस समय में आपका साथ चाहते हैं और यह चाहते हैं कि इस मुश्किल और संवेदनशील समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करे'.

Advertisement

बता दें, साल 2020 में कपल ने कोरोनाकाल में शादी की थी. जबकि इसके बाद उन्होंने 2023 में उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग भी रखी थी. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar