नताशा स्तांकोविक ने बेटे अगस्त्य के साथ किया न्यू ईयर का वेलकम, फोटो देख लोग बोले- पूरा मां पर गया है...

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने 2025 का जश्न बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नताशा स्तांकोविक ने न्यू ईयर 2025 पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने 2025 का जश्न बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नए साल के मौके पर नई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बेटे के साथ मस्ती और खाने का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. पोस्ट देख फैंस जहां अगस्त्य को मां की पूरी कॉपी बताते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके पोस्ट के साथ शेयर किए कैप्शन पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम पर नए साल का स्वागत करते हुए एक्ट्रेस ने मिरर सेल्फी और खुद को पैंपर करते हुए तस्वीरें शेयर कीं. इसके अलावा कुछ में वह बेटे के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. 

पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 2024 मुझे तुम बहुत पसंद आए. तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं तुम्हारी आभारी हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, आनंद और प्रेम लेकर आए. इस पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी का रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह बेटे अगस्त्य के साथ कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी न्यू ईयर.फैंस इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें,  नताशा और हार्दिक की शादी 2024 तक चार साल चली. उन्होंने जुलाई 2024 में अलग होने का फैसला किया था. कपल ने मई 2020 में शादी की थी और फरवरी 2023 में अपनी ग्रैंड वेडिंग की थी. इसके बाद 2024 की शुरूआत से कपल के अलग होने की खबर चर्चा में रही. लेकिन आखिर में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या ने अलग होने की खबर फैंस को दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा