नताशा स्तांकोविक ने मनाया बेटे अगस्तय पांड्या का 4TH बर्थडे, पार्टी की शेयर की तस्वीरें और वीडियो तो जेठ कुणाल पांडे ने किया ये कमेंट

Natasha Stankovic Son Agastya Pandya 4th Birthday Party Photos: नताशा स्तांकोविक ने बेटे अगस्तय पांड्या के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर उनके जेठ कुणाल पांड्या का रिएक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नताशा स्तांकोविक ने शेयर की बेटे अगस्तय के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Natasha Stankovic Son Agastya Pandya 4th Birthday Party Photos: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्तांकोविक, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ तलाक का ऐलान किया है. उन्होंने अपने बेटे अगस्तय का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम की झलक भी देखने को मिली. इसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कमेंट में एक्ट्रेस के जेठ यानी हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने भी हार्ट इमोजी शेयर की है. 

बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में नताशा को बेटे अगस्तय के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. जबकि हॉट व्हिल्स केक की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं बर्थडे पार्टी में बच्चे बर्थडे सॉन्ग और तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीरों और वीडियो में टेस्टी खाना और खिलौनों की झलक भी देखने को मिल रही है. 

Advertisement

इस पोस्ट को देखते ही जहां कुणाल पांड्या ने हार्ट इमोजी शेयर की तो वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है. इसके अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमेंट में लिखा, हैप्पी हैप्पी बर्थडे अगस्त्य. भगवान आपको आशीर्वाद दे. इसके अलावा कुछ फैंस हार्दिक पांड्या के कमेंट का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि 18 जुलाई को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक ने इंस्टाग्राम पर तलाक लेने का ऐलान किया था, जिस पर फैंस ने खूब रिएक्शन दिया था.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी तो ना जाने कब होगी, जंग ही और तेज हो गई है