दिवाली पार्टी में एलेक्स के साथ पहुंचीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा, इंटरनेट यूजर्स ने पूछा - बॉयफ्रेंड है ?

फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल दिवाली पार्टियों की धूम है. एक तरफ जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक फैशन ट्रेंड और नई खबरें सामने आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिवाली पार्टी में सितारों की चकाचौंध
नई दिल्ली:

दिवाली का त्योहार देशभर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली से कुछ दिन पहले से ही सेलेब्स पार्टी होस्ट करना शुरू कर देते हैं. इनमें कई सेलेब्स पहुंचते हैं. धनतेरस के मौके पर भी दिवाली पार्टी हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थीं वहीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा भी यहां पर पहुंची थीं. दोनों ने ही मीडिया की अटेंशन को अपनी तरफ खींच लिया.

बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं सुजैन खान

सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए पोज किया. इन दोनों की जोड़ी देखकर लोग कह रहे थे कि इन्हें किसी की नजर ना लगे. पार्टी में सुजैन ने ग्रीन कलर का शरारा पहना था. इसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीं अर्सलान के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट येलो कलर का कुर्ता पहना था. इन दोनों की फोटोज पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

नताशा ने लूटी महफिल

वहीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी इस पार्टी में पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. नताशा के साछ उनके दोस्त एलेक्स भी पहुंचे थे. दोनों की साथ में पैपराजी के लिए पोज भी किया. हार्दिक से तलाक के बाद से नताशा का नाम एलेक्स के साथ जुड़ रहा है. हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है. नताशा इन दिनों अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वो अपने काम के साथ बेटे अगस्त्य का ध्यान रख रही हैं. सिंगल मदर होने के नाते नताशा की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...