नताशा स्तान्कोविक और हार्दिक पंड्या के बेटे को फोटोग्राफरों पर आया गुस्सा, एटीट्यूड देख पापा-मम्मी भी रह गए थे हैरान

स्टार किड्स के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. लेकिन हार्दिक पंड्या और नताशा स्तान्कोविक के बेटे अगस्त्य का यह रूप देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य का थ्रोबैक वीडियो
नई दिल्ली:

स्टार किड्स के क्या कहने. अकसर कैमरों की चकाचौंध के बीच रहने वाले स्टार किड्स का कुछ ऐसा अंदाज भी देखने को मिलता है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाता है. कई बार करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का एटीट्यूड कैमरे पर देखने को मिलता है. लेकिन अब इस स्टार किड्स ने भी फोटोग्राफरों की क्लास ले ली है. हार्दिक पंड्या और नताशा स्तान्कोविक के बेटे अगस्त्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौैजूद है, इस वीडियो में अगस्त्य का फोटोग्राफरों पर गुस्सा देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. यह वीडियो उस समय का है जब हार्दिक और नताशा ने फरवरी में अपनी शादी के फंक्शन किए थे और वह वेन्यू से लौट रहे थे.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अगस्त्य पापा हार्दिक पंड्या और मम्मीा नताशा स्तान्कोविक के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रहा है. जहां फोटोग्राफरों की भीड़ लगी है. उन्हें देखते ही कैमरे के क्लिक शुरू हो जाते हैं. जिसे देखकर अगस्त्य नाराज हो जाते हैं. वह चिल्लाते हैं और फोटोग्राफरों को मना करते हैं. उनकी मम्मी पापा के चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है. वह उससे कुछ कहते भी हैं.

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा का बेटे के साथ यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. नताशा और हार्दिक ने 2023 में दोबारा शादी की थी. राजस्थान के उदयपुर में शादी के फंक्शन हुए थे और इनकी फोटो और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे. नताशा और हार्दिक की शादी 31 मई, 2020 को उस समय हुई थी, जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन के हालात थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: कर्पूरीग्राम से PM Modi करेंगे प्रचार की शुरुआत, क्यों जरूरी Karpuri Gram?