नसीब तो होना चाहिए...याद कर भावुक हुईं मुमताज, कपूर खानदान के इस एक्टर ने कई साल पहले किया था प्रपोज, इस वजह से हुईं अलग

कपूर खानदान के एक सुपरस्टार का दिल भी इनके लिए धड़कता था. इस सितारे ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया लेकिन मुमताज ने तब शादी से इंकार कर दिया. हालांकि आज भी उस एक्टर को याद कर उनकी आंखें नम हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस वजह से मुमताज और शम्मी कपूर का नहीं बंधा रिश्ता

‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर...', फिल्म ब्रह्मचारी का ये गाना सदाबहार है और कुछ ऐसी ही है इस गाने में दिख रहे कलाकारों की कहानी. एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मुमताज ने जब एक लीड अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में कदम रखा तो लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी. बला की खूबसूरत इस अभिनेत्री के दीवाने लाखों फैंस तो थे ही कपूर खानदान के एक सुपरस्टार का दिल भी इनके लिए धड़कता था. इस सितारे ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया लेकिन मुमताज ने तब शादी से इंकार कर दिया. हालांकि आज भी उस एक्टर को याद कर उनकी आंखें नम हो जाती हैं.

इसे भी पढ़े-  कौन हैं स्मिता पाटिल की बहू प्रिया बनर्जी, जिनसे बेटे प्रतीक ने की है दूसरी शादी, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी हैं काम, साउथ सिनेमा में भी है जाना माना नाम

एक्ट्रेस मुमताज ने खुद ये किस्सा सुनाया था. टीवी पर आने वाले एक शो में जज की हैसियत से पहुंची मुमताज ने अपना दिल लोगों के सामने खोल कर रख दिया था. एक परफॉर्मेंस के बाद एंकर से बात करते हुए मुमताज ने बताया कि ‘उन्होंने (शम्मी कपूर ने) मुझे प्रपोज किया था, उन्होंने सीधे पूछा था कि मुझसे शादी करोगी. लेकिन उस वक्त मैं सिर्फ 17 साल की थी.'

Advertisement
Advertisement

इस वजह से किया था इनकार

मुमताज ने आगे कहा कि उन्हें महज 17 साल की उम्र में शादी कर घर बैठ जाना मंजूर नहीं था. लेकिन वो आज भी उन्हें याद करती हैं. शम्मी कपूर की बातें करते हुए मुमताज भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि शादी नहीं हुई तो क्या कर सकते हैं.. नसीब में भी तो होना चाहिए. लेकिन कोई बात नहीं मैं उन्हें आज भी मिस करती हूं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iftar Party की तरह हिंदू नववर्ष पर दिल्ली विधानसभा में फलाहार के पीछे क्या है?