200 से ज्यादा फिल्मों में हंसाया, टीवी पर भी किया राज, 'शम्मी' के नाम से पॉपुलर है ये एक्ट्रेस , क्या आप जानते हैं?

गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस रबारी की जिन्हें 'शम्मी' के नाम से भी जाना जाता है. नगरिस को आपने कई फिल्मों में तरह-तरह के रोल में देखा है. नरगिस रबारी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में उनके किरदार आज भी सिनेलवर्स के दिलों में जिंदा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्मों में हंसी के झरोखे खोलने वाली इस एक्ट्रेस को पहचाना?
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कई खूबसूरत एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिन्हें फिल्मों में साइड रोल तक ही सीमित होना पड़ा. आज भी कई एक्ट्रेस हैं, जो बनने तो आई थीं लीड एक्ट्रेस लेकिन फिल्मों में मजबूरन सपोर्टिंग कर रही हैं. यह चलन सिनेमा की शुरुआत से ही है. बात करेंगे गुजरे जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस रबारी की जिन्हें 'शम्मी' के नाम से भी जाना जाता है. नगरिस को आपने कई फिल्मों में तरह-तरह के रोल में देखा है. नरगिस रबारी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में उनके किरदार आज भी सिनेलवर्स के दिलों में जिंदा हैं. 24 अप्रैल 1929 में पैदा हुईं नरगिस का निधन 6 मार्च 2018 में 88 साल की उम्र में हुआ था.

सिनेमा से टीवी तक दर्शकों को खूब हंसाया

करियर के शुरुआती दौर में वह अपने कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर थीं. 1950 के दशक में वह ज्यादातर फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती थीं. नरगिस ने साल 1949 में फिल्म उस्ताद पेड्रो से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. नरगिस ने दिल अपना और प्रीत पराई, हाफ टिकट, द ट्रेन, कुदरत और हम साथ-साथ है में अपने रोल से दर्शकों का खूब दिल जीता था. सिनेमा के साथ-साथ नरगिस ने कई टीवी शो में भी काम किया था, जिसमें कॉमेडी शो देख भाई देख, जबान संभाल और श्रीमान श्रीमती शामिल हैं.

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

Advertisement

नरगिस ने अपनी कॉमेडी से कई पीढ़ियों को हंसाया है और हर रोल में उनके अभिनय में एक वास्तविकता नजर आती थी. नरगिस ने अपने छह दशक के हिंदी फिल्म करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. शम्मी ने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुल्तान अहमद से शादी रचाई थी और शादी के सात साल बाद भी उनका तलाक हो गया था. सुल्तान अहमद ने जय विक्रांता, रियासत, दाता, धर्म कांटा, गंगा की सौगंध, हीरा और प्यारा का रिश्ता जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid 2025 | मुस्लिम वक्फ करेंगे, आप रोक नहीं सकते: Congress MP Imran Masood | NDTV Exclusive