मर्डर की आरोपी बहन से रिश्ता तोड़ चुकी हैं नरगिस फाखरी! 20 साल से नहीं की कोई बातचीत

जब से आलिया फाखरी को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तब से नरगिस सुर्खियों में हैं. लेकिन अब नरगिस और आलिया के रिश्ते को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी छोटी बहन आलिया से कॉन्टैक्ट में नहीं है नरगिस
नई दिल्ली:

'रॉकस्टार' से मशहूर हुई एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी बहन आलिया फाखरी से 20 साल से भी ज्यादा समय से कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस से जुड़े सोर्स ने मंगलवार (3 दिसंबर) को यह जानकारी दी. आलिया फाखरी की बड़ी बहन नरगिस फाखरी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कई न्यूज आउटलेट्स के मुताबिक उनकी मां ने अपनी बेटी के खिलाफ लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या करेगी. वह एक ऐसी इंसान थी जो सभी का ख्याल रखती थी. उसने सभी की मदद करने की कोशिश की." 

इस दोहरे हत्याकांड की घटना सोमवार (2 दिसंबर) को न्यूयॉर्क के क्वींस में हुई. क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज के मुताबिक आलिया फाखरी ने सोमवार को दो मंजिला गैराज में आग लगा दी जब उसका एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स (35) और उसकी दोस्त अनास्तासिया एटिएन सो रहे थे. आलिया फाखरी गैरेज में पहुंची और चिल्लाई "आज तुम सब मरने वाले हो". एटियेन जो आग से सतर्क हो गई थी जैकब्स को जगाने के लिए वापस ऊपर जाने से पहले नीचे की ओर भागी. इस समय तक आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था और दोनों बच नहीं पाए. इस बीच एक महिला आलिया फाखरी की आवाज सुनकर बाहर आई और उसने पाया कि इमारत में आग लगा दी गई थी.

आलिया फाखरी पर पहली डिग्री में हत्या के चार और दूसरी डिग्री में हत्या के चार मामलों में आरोप लगाए गए हैं. उस पर एक ग्रैंड जूरी ने आगजनी का भी आरोप लगाया गया है. वकील ने कहा कि अगर वह टॉप आरोप में दोषी पाई जाती है तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसे 9 दिसंबर को अदालत में पेश होना है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar