नरगिस ने बर्थडे पर काटा ऐसा केक, राज कपूर ने पकड़ लिया था सिर, देखकर आपका भी घूम जाएगा माथा

Nargis Birthday Cake Photo With Raj Kapoor: नरगिस और राज कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. जो सुपरहिट साबित हुई थीं. एक बार फिल्म के सेट पर नरगिस का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. जहां पर केक देखकर हर कोई चौंक गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नरगिस ने बर्थडे पर काटा ऐसा केक कि राज कपूर ने पकड़ लिया सिर
नई दिल्ली:

Nargis Birthday Cake Photo With Raj Kapoor: नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि जैसे ही लोगों को पता चलता था कि किसी फिल्म में दोनों साथ में नजर आने वाले हैं तो उसे लेकर बज क्रिएट हो जाता था. श्री 420 से लेकर चोरी-चोरी तक दोनों ने कई फिल्मों में काम किया है. एक बार फिल्म के सेट पर नरगिस का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ था. वहां की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जूते की शेप का काटा केक

इस फोटो में राज कपूर अपना सिर पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नरगिस जूते की शेप का बना केक काट रही हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नरगिस स्माइल कर रही हैं और राज कपूर का रिएक्शन सभी क अटेंशन खींच रहा है.

Advertisement

लोगों को आई मेरा जूता है जापानी की याद

एक यूजर ने लिखा- मैं भी सरप्राइज्ड हूं. उस समय जूते की शेप का केक. वहीं दूसरे ने लिखा-दो ग्रेट लेजेंड. एक ने लिखा- क्या ये मेरा जूता है जापानी से नहीं लिया गया है? इस फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. सभी इसी बात से चौंक रहे हैं कि उस जमाने में भी ऐसे जूते बन जाते थे.

बता दें राज कपूर और नरगिस ने पहली बार फिल्म आग में साथ में काम किया था. उनकी पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद अंदाज, आवारा, बरसात जैसी 16 फिल्मों में काम किया था. उसके बाद से दोनों साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आए थे. राज कपूर और नरगिस ने साथ में आखिरी फिल्म चोरी-चोरी की थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. राज कपूर और नरगिस ने ब्रेकअप के बाद किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. राज कपूर को 9 सालों तक डेट करने के बाद नरगिस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था क्योंकि वो एक्टर के साथ सैटल होना चाहती थीं मगर राज कपूर शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में Team India की हार, Robin Singh Jr. ने बताया टीम में क्या बदलाव की जरूरत
Topics mentioned in this article