पीएम मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, एकता कपूर ने किया धन्यवाद, बोलीं- हम सही दिशा में हैं

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने की साबरमती रिपोर्ट की तारीफ
नई दिल्ली:

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता. अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है.पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है. आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं".

पीएम मोदी का उल्लेख कर आलोक भट्ट नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे क्यों लगता है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट' जरूर देखनी चाहिए. मैं अपने विचार साझा करना चाहता हूं. यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है क्योंकि यह हमारे हाल के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाता है. फिल्म के निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है. एक बड़े मुद्दे पर हम सभी के लिए यह आत्मनिरीक्षण करने लायक है कि कैसे ‘साबरमती एक्सप्रेस' के यात्रियों को जलाए जाने की घटना को एक निहित स्वार्थी समूह द्वारा राजनीतिक बारूदी सुरंग में बदल दिया गया, जिसने इसे एक नेता की छवि को धूमिल करने के साधन के रूप में देखा".

यूजर ने आगे लिखा, "तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाए गए. आखिरकार केवल सत्य की जीत होती है. यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने खो दिया". वहीं अब एकता कपूर ने भी पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

एकता कपूर ने किया धन्यवाद

एकता कपूर ने लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, #TheSabarmatiReport पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है. #TheSabarmatiReport पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं. इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! 🙏 इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर के ही संभलता हैं. झूट का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है". बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है. यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी.

फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं. वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने न आ पाए. बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?
Topics mentioned in this article