‘नकाब' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मॉडल से एक्ट्रेस बनी उर्वशी शर्मा को ‘एक दिन तेरी बाहों में' गीत से दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में उनकी आकर्षक मौजूदगी और डायलॉग डिलीवरी ने खास पहचान दिलाई. वह एक खुले विचारों वाले पंजाबी परिवार से हैं और अपने हर फैसले, जैसे मॉडलिंग शुरू करना और लिव-इन रिलेशनशिप, को लेकर बेबाक रही हैं. कुछ मिलती जुलती सी कहानी सोनल सहगल की भी है. सोनल अभिनेत्री होने के साथ ही अच्छी सिंगर और गीतकार भी हैं. दोनों ही हुनरमंद 13 जुलाई को जन्मी हैं. ‘नकाब' के बाद उर्वशी का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, और कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली.
उर्वशी शर्मा का जन्म 13 जुलाई 1984 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और पॉन्ड्स, गार्नियर जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया. उन्होंने आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो 'दूरी' में भी अभिनय किया, जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा. नकाब फिल्म के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड' के लिए नामांकित किया गया था. इसके अलावा उन्होंने 'खट्टा मीठा' (2010) में अक्षय कुमार की छोटी बहन का किरदार निभाया था.
फिल्मों के अलावा उर्वशी शर्मा ने टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया. 2008 में प्रसारित रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' की फाइनलिस्ट थीं. उन्होंने 2016 में जीटीवी के शो ‘अम्मा' में मुख्य भूमिका निभाकर टेलीविजन पर वापसी की, लेकिन यह शो ज्यादा सफल नहीं रहा. अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी के साथ ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2012 में शादी की. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम रैना जोशी रख लिया. अब उनके दो बच्चे हैं.
उर्वशी शर्मा का करियर भले ही बॉलीवुड में छोटा रहा, लेकिन उनकी शुरुआती सफलता और बेबाक व्यक्तित्व ने उन्हें यादगार बनाया. वह अब अपनी फैमिली लाइफ और बच्चों के साथ समय बिता रही हैं.