अनिल कपूर की वजह से नाना पाटेकर से छिन गया था रोल, आज भी है वो रोल हाथ से निकलने का मलाल?

नाना पाटेकर ने खुद अनिल कपूर से बातचीत करते हुए इस फिल्म का जिक्र किया और बताया कि कैसे अनिल की एक सलाह की वजह से डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर की वजह से नाना के हाथ से छूटी थी फिल्म
Social Media
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर की वजह से वह फिल्म 'परिंदा' से रिप्लेस हुए थे. इसके  साथ ही उन्होंने और भी कई खुलासे किए हैं. अनिल कपूर के साथ हाल ही में नाना पाटेकर ने खुलकर बात की. साल 1989 में आई विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में नाना पाटेकर को जैकी ने रिप्लेस किया था. नाना पाटेकर ने इसी को लेकर बात की. पाटेकर ने बताया कि यह चेंज भी अनिल कपूर की वजह से हुआ था. नाना पाटेकर ने कहा, "परिंदा के दौरान आपने मुझे बहुत परेशान किया. मैं आपको बता दूं, मैं फिल्म में भाई का रोल करने वाला था. हमने रिहर्सल भी कर ली थी. मुझे हटाकर जैकी को फिल्म में अनिल की वजह से लिया गया था."

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने जैकी पर जोर नहीं दिया होता तो मुझे ‘अन्ना' का रोल नहीं मिलता." अनिल ने साफ करते हुए कहा, "मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगा कि ‘परिंदा' में मेरे भाई के रोल के लिए जैकी सबसे अच्छा ऑप्शन होंगे." उन्होंने कहा कि यह पर्सनल नहीं था. उन्होंने बस डायरेक्टर को एक सजेशन दिया था. आखिरी फैसला डायरेक्टर का ही था.

इस पर नाना ने कहा, "लेकिन आप स्टार थे, बेशक वह आपकी बात सुनते. हालांकि जैकी ने फिल्म में अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता." परिंदा में अनिल कपूर के साथ लीड रोल में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित थीं. फिल्म ने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

'मिस्टर इंडिया' एक्टर अनिल कपूर ने 'हम पांच' को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "मैं फिल्म हम पांच में कास्टिंग डायरेक्टर था और इस दौरान मैंने कई तरह के अजीबोगरीब काम किए. दरअसल मैं प्रोडक्शन में था. कास्टिंग में था और सितारों को भी सेट पर ले जाता था. कपूर ने मजेदार अंदाज में बताया, "फिल्म के लिए मैं नसीरुद्दीन शाह का पीछा करता था. मैंने यह सब किया है. हम पांच की कास्टिंग में मेरा बहुत बड़ा रोल था.

Featured Video Of The Day
UP में Codeine Cough Syrup के खिलाफ Samajwadi Party का प्रदर्शन | CM Yogi ने लिया बड़ा एक्शन