नाना पाटेकर ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर दो साल बाद तोड़ी चुप्पी, बोले - उस वक्त मैं नहीं बोला क्योंकि...

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों पर दो साल बाद चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो अब तक इस मामले में चुप क्यों रहे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
तनुश्री के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर
नई दिल्ली:

2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब नाना पाटेकर ने तनुश्री के इस आरोप पर नया बयान दिया है. तनुश्री का आरोप था कि 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ बदसलूकी की थी. द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि उन्हें शुरू से ही पता था कि उनके आरोप झूठे हैं. यही वजह है कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आया. नाना ने कहा, "मुझे पता था कि ये सब झूठ था. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब झूठ था तो मुझे गुस्सा क्यों आना चाहिए? और वो सब बातें पुरानी हैं. वो हो चुकी हैं हम उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं? सबको सच पता था. मैं उस समय क्या कह सकता था जब ऐसा कुछ नहीं हुआ था? अचानक कोई कहता है कि तुमने ये किया, तुमने वो किया. मैं इन सब बातों का क्या जवाब देता? क्या मुझे ये कहना चाहिए था कि मैंने ये नहीं किया? मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया."

Advertisement

तनुश्री दत्ता ने क्या कहा? 

तनुश्री ने 2018 में भारत में मीटू आंदोलन की शुरुआत की थी जब उन्होंने नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. तनुश्री ने अपने बयान में कहा कि 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका 'यौन शोषण करने की कोशिश' की थी. तनुश्री ने कहा था कि गाना एक ही एक्टर पर फिल्माया जाना था लेकिन फिर भी नाना शूटिंग के दिन सेट पर मौजूद रहते थे. आरोप लगाने के बाद से मुश्किलों का सामना करने के बारे में बात करते हुए तनुश्री ने 2022 के एक इंटरव्यू में हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "जब से मैं भारत वापस आई हूं तब से बहुत कुछ हुआ है. मैं अपने करियर को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हूं और लोग मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं. बावजूद इसके कि बॉलीवुड माफियाओं ने मेरी छवि को खराब बताया है... मुझे फिल्मों के साथ-साथ वेब प्रोजेक्ट के भी ऑफर मिल रहे हैं. असल में मैंने कुछ प्रोजेक्ट साइन भी किए हैं लेकिन मैंने देखा है कि वे पूरे नहीं हुए. अचानक निर्माता या निर्देशक साइलेंट मोड में चले जाते हैं या प्रोजेक्ट बंद हो जाते हैं."

Featured Video Of The Day
West Bengal के Lakshmikanta Pur में बीच सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई | India@9 | NDTV India