नाना पाटेकर की कार्बन कॉपी है उनका बेटा मल्हार, रफ एंड टफ पर्सनैलिटी और सादा अंदाज देख फैन्स बोले- ये तो सेम टू सेम...

नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांती पाटेकर ने एक दूसरे को तलाक नहीं दिया है लेकिन दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. बेटे मल्हार अपनी मां के ज्यादा करीब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाना पाटेकर के बेटे से मिले हैं आप ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) एक शानदार कलाकार हैं. उन्होंने आजतक जो भी काम किया जिस किरदार में नजर आए दर्शकों के दिलों में उतर गए. एक्टिंग के अलावा नाना एक राइटर और फिल्‍म मेकर भी हैं. उनकी एक्टिंग और जानदार स्टाइल के लोग कायल हैं. नाना पाटेकर को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिला है. वह फिल्मों में अपनी डॉयलाग डिलिवरी के लिए खासे मशहूर हैं. यही कारण है कि उनके फैंस हर एज ग्रुप के हैं. कुछ लोग उन्हें तिरंगा से जानते हैं तो कुछ लोग वेलकम के उदय शेट्टी से परिचित हैं लेकिन नाना को कोई ना जाने ऐसा तो मुश्किल ही होगा. नाना ने एक्ट्रेस और बैंक ऑफिसर नीलाकांती पाटेकर से शादी की थी और दोनों का एक बेटा है. बेटे का नाम मल्हार पाटेकर (Malhar Patekar) है.

पापा की कार्बन कॉपी है मल्हार

मल्हार लुक में बिलकुल नाना की तरह ही दिखते हैं. वह नाना की तरह ही बेहद सादगी पसंद हैं. मल्हार ने मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है. मल्हार को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था. वे प्रकाश झा की फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन तभी नाना और प्रकाश झा के बीच कुछ अनबन हो गई. नाना ने मल्हार को प्रकाश झा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया.

असिस्टेंट डायरेक्टर बने मल्हार

इसके बाद मल्हार ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक ऑफ 26\11 में काम किया. उनका अब खुद का प्रोडक्शन हाउस है. इसे उन्होंने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर शुरू किया. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम नाना साहब प्रोडक्शन हाउस है.  

बता दें कि नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांती पाटेकर ने एक दूसरे को तलाक नहीं दिया है लेकिन दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. मल्हार अपनी मां के ज्यादा करीब हैं. मल्हार से पहले नाना का एक बेटा था लेकिन वो जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कह गया. बेटे की मौत से नाना को काफी सदमा लगा था और काफी समय तक वह डिस्टर्ब रहे. हालांकि मल्हार के जन्म के बाद नाना को उनकी खुशियां वापस मिल गईं.  

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2025: डॉलर, क्रिकेट बैट...Lalbaugcha Raja की दान पेटी से क्या-क्या निकला?