अगर एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता...अपने गुस्से के लिए बदनाम इस एक्टर ने कही ऐसी बात

बॉलीवुड का ये एक्टर अपने गुस्से के लिए पहचाना जाता है. अब इन्होंने खुद ही अपने लिए ऐसी बात कह दी कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाना ने खुद के लिए क्यों कही ऐसी बात ?
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर का गुस्सैल स्वभाव अक्सर उन्हें विवादों में डालता है और इसके बारे में सभी जानते हैं. हाल ही में लीजेंड्री एक्टर ने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के साथ अपने झगड़े पर बात करते हुए माना कि वो थोड़े वायलेंट हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो वे 'अंडरवर्ल्ड' में चले जाते. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने माना कि लोग उनसे डरते थे क्योंकि वह "बहुत वायलेंट" थे और ज्यादा बोलते नहीं थे. उन्होंने कहा कि अब वह कम गुस्सैल हैं लेकिन पहले उनके काम उनके लिए बोलते थे. उन्होंने कहा कि आज भी अगर कोई उन्हें उकसाता है तो वह उन्हें पीट देते हैं.

नाना ने कहा, "अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो मैं अंडरवर्ल्ड में होता. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. मैं इस बारे में बेहद गंभीर हूं. एक्टिंग ने मुझे एक आउटलेट दिया. यह मेरे लिए अपनी कुंठा को बाहर निकालने का एक तरीका बन गया." उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने बहुत से लोगों से लड़ाई की है और बहुत से लोगों को पीटा है जिनमें से कई के नाम उन्हें याद भी नहीं हैं.

उन्होंने खामोशी के सेट पर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ अपने झगड़े को याद किया. उन्होंने कहा, "संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए मेरे वापस लौटने की संभावना है, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से मैं उन पर चिल्लाया उससे उन्हें बुरा लगा होगा. उसके बाद हमने साथ काम नहीं किया." उन्होंने कहा कि इस झगड़े से उनके जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ा.

Advertisement

वनवास एक्टर ने कहा कि उन्हें हीरामंडी एक्टर के साथ काम करना याद आता है, लेकिन समस्या यह है कि वह "रूड" है. उन्होंने स्वीकार किया कि वह बेहद कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे भंसाली परेशान हो गए होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG