नाना पाटेकर के घर मटन खाने के बाद प्रोड्यूसर को धोने पड़े थे बर्तन, सीनियर एक्टर बोले- तुमने खाया है ना तो जाओ अब...

नाना पाटेकर इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी यादगार फिल्मों में 'क्रांतिवीर' (1994), 'गुलाम-ए-मुस्तफा' (1997), 'आंच' (2003), 'वेलकम' (2007) और 'वेलकम बैक' (2015) शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाना पाटेकर ने मेहमान से धुलवाए थे बर्तन
नई दिल्ली:

परेश रावल और नाना पाटेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से हैं. पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने उनके बेबाक और निडर व्यक्तित्व की तारीफ की और एक घटना को याद किया, जब उन्होंने एक प्रोड्यूसर से साथ में खाना खाने के बाद बर्तन धुलवाए थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले ऐसे कैरेक्टर आर्टिस्ट थे जिन्होंने एक रोल के लिए 1 करोड़ रुपये मांगे थे.

द लल्लनटॉप से ​​बातचीत में परेश रावल ने एक मजेदार घटना को याद किया, जिसमें एक प्रोड्यूसर को नाना पाटेकर के घर पर बुलाया था. परेश रावल ने कहा, "एक प्रोड्यूसर था - मैं उसका नाम नहीं लूंगा. नाना ने उसे एक दिन घर आने को कहा. उसने पूछा, 'क्या तुम मटन खाते हो?' प्रोड्यूसर ने खाया. खाने के बाद नाना ने कहा - 'तुमने खाया, है न? अब जाकर बर्तन धोदो.' यह नाना पाटेकर हैं - बाप हैं. वो अलग ही है. वो मिट्टी अलग है यार." उन्होंने आगे कहा कि नाना ने एक रोल के लिए एक करोड़ रुपए लिए और इसने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. उन्होंने कहा, "यहां तक ​​कि लीड हीरो भी इतने पैसे नहीं मांगते. लेकिन नाना ने मांगे और मिल गए." उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर ने पैसे मांगने में बहुत ही सीधे-सादे तरीके अपनाए.

परेश रावल ने बताया कि अगर कोई कलाकार वाकई जुड़ाव महसूस करता है तो वह एक रुपए में भी काम कर सकता है. लेकिन अगर कलाकार दिलचस्पी नहीं रखता तो बड़ी रकम भी उसे मना नहीं सकती. नाना पाटेकर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "नाना पाटेकर ऐसे ही हैं! वे पहले कैरेक्टर एक्टर थे जिन्होंने एक रोल के लिए एक करोड़ की मांग की थी. उस समय लीड एक्टर भी इतनी रकम नहीं मांगते थे. लेकिन नाना पाटेकर ने मांग की और उन्हें यह मिल गया." 

परेश रावल ने नाना पाटेकर की ईमानदारी और उनकी बेबाकी की खूब तारीफ की. दोनों एक्टर्स ने 'क्रांतिवीर' (1994), 'गुलाम-ए-मुस्तफा' (1997), 'आंच' (2003), 'वेलकम' (2007) और 'वेलकम बैक' (2015) जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | CM Yogi बोले - 'बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे' | Bharat Ki Baat Batata Hoon