नम्रता शिरोड़कर ने बहन शिल्पा शिरोड़कर के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस बोले- दोनों जुड़वा...

बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद शिल्पा शिरोड़कर अपनी बहन नम्रता शिरोड़कर के साथ पोज देती हुई नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नम्रता शिरोड़कर ने बहन शिल्पा शिरोड़कर के साथ शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में टॉप 7 की रेस में शामिल होने वाली शिल्पा शिरोड़कर इस सीजन की चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रही हैं. जहां विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के साथ उनके मां बेटे की जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींचा तो वहीं बहन नम्रता शिरोड़कर और सुपरस्टार जीजू महेश बाबू का उनके लिए रिएक्शन ना आना चर्चा का विषय रहा. हालांकि अब एक्ट्रेस अपनी फैमिली के पास लौट चुकी हैं, जिसकी झलक खुद शिल्पा शिरोड़कर की बहन नम्रता शिरोड़कर ने खूबसूरत तस्वीरों के जरिए दिखाई है.  

नम्रता शिरोड़कर ने इंस्टाग्राम पर तीन दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बहन शिल्पा के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में तीन हार्ट इमोजी के साथ लिखा, आपके वापस आने पर बहुत खुश हूं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का कहना है कि दोनों ट्विन सिस्टर लग रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि नम्रता शिरोड़कर भी फिल्मों से दूर हैं. जबकि उनके पति साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हैं. कपल के दो बच्चे गौतम और सितारा घट्टामनेनी हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: PCB ने Pakistan Super League के शेष मैच Suspend किए | Cricket