इस शख्स को बताया गया सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक का कारण तो भड़के नागार्जुन, बोले- मूवी स्टार्स की जिंदगी...

तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा के सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य के तलाक लेकर किए गए कमेंट पर सुपरस्टार नागार्जुन का गुस्सा देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक का कारण पर नागार्जुन को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य की तलाक को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे उनका ही हाथ है. दरअसल, तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने के पीछे की वजह केटीआर हैं. 

आगे उन्होंने कहा, केटीआर के प्रभाव के कारण कई अभिनेत्रियों ने जल्दबाजी में शादी कर ली और कुछ एक्ट्रेस ने सिनेमा भी छोड़ दिया." कोंडा सुरेखा ने केटीआर पर ड्रग्स को लेकर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "केटीआर ने ड्रग्स लिया, उन्होंने कई अभिनेत्रियों को ड्रग्स की लत लगाई. यही नहीं, उन्होंने निजी जानकारी हासिल करने के लिए उनके फोन भी टैप किए."

Advertisement

एक्टर नागार्जुन ने मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर आपत्ति जताते हुए एक्स पर लिखा, "मैं मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें. कृपया अन्य लोगों की निजता का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला होने के नाते हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना बयान तुरंत वापस लें."

Advertisement

बता दें कि साल 2017 में टॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी की थी. हालांकि शादी के चार साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया. जबकि कुछ महीने पहलेएक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है और दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Myanmar-Thailand Border पर फंसे 283 भारतीयों को Indian Air Force के विमान से किया गया रेस्कयू