साउथ के सुपरस्टार की नई फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर देख फैंस बोले- अब होगा धमाल

Nagarjuna Akkineni Film Naa Saami Ranga Trailer Out: जनवरी 2024 में रिलीज होने जा रही साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की ना सामी रंगा का ट्रेलर सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म ना सामी रंगा का ट्रेलर आया सामने
नई दिल्ली:

Nagarjuna Akkineni Film Naa Saami Ranga Trailer Out: जनवरी 2024 धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस महीने केवल ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फाइटर ही नहीं बल्कि साउथ की कई फिल्में रिलीज होने को तैयार है. इनमें साउथ के सुपरस्टार की भी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. जहां हाल ही में अयलान, कैप्टन मिलर और गुंटूर कारम के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया था तो वहीं अब सुपरस्टार नागार्जुन की ना सामी रंगा के ट्रेलर की झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. 

ना सामी रंगा अपकमिंग इंडियन तेलुगू पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि 14 जनवरी 2024 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को डायरेक्ट विजय बिन्नी ने किया है और नागार्जुन, राज तरुण, मिरना मेनन, आशिका रंगनाथ, रुकशार ढिल्लों और अल्लारी नरेश अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

फैमिली एंटरटेनर फिल्म ना सामी रंगा का ट्रेलर 2 मिनट 30 सेकंड का है, जिसमें एक्शन ही एक्शन देखने को मिल रहा है. नागार्जुन का एक्शन अवतार जहां फैंस का दिल जीत रहा है वहीं इसका म्यूजिक ऑस्कर विनिंग कंपोजर एमएम कीरावानी ने दिया है, जो कि ट्रेलर को और भी दमदार बनाता है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस जहां तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं रोंगटे खड़े होने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में नजर आ चुके सुपरस्टार नागार्जुन अपनी फिल्म डॉन, मेरी जंग और घोस्ट जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.  

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं