क्या दादा नागेश्वर राव की राह पर चलेंगे नागा चैतन्य?  NC24 में राम के रोल में आएंगे नजर 

तेलुगु सिनेमा में इन दिनों पौराणिक कहानियों पर खूब फिल्में बन रही हैं.  अब चर्चा है नागा चैतन्य की—क्या वह अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव (ANR) और पिता नागार्जुन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पौराणिक भूमिकाओं की ओर रुख कर रहे हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या दादा नागेश्वर राव की राह पर चलेंगे नागा चैतन्य

तेलुगु सिनेमा में इन दिनों पौराणिक कहानियों पर खूब फिल्में बन रही हैं.  अब चर्चा है नागा चैतन्य की—क्या वह अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव (ANR) और पिता नागार्जुन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पौराणिक भूमिकाओं की ओर रुख कर रहे हैं? उनकी आगामी फिल्म  NC24 को लेकर पहले से ही अटकलें तेज हैं कि इसमें पौराणिक तत्व होंगे. अब यह भी खबरें हैं कि वह एक और बड़ी पौराणिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं—एक ऐसा प्रोजेक्ट जो उनके दिल के बहुत करीब बताया जा रहा है और जिसमें उनके आध्यात्मिक विश्वासों की झलक भी देखने को मिल सकती है.

अक्किनेनी परिवार की सिनेमा में पौराणिक विषयों को लेकर एक गहरी और समृद्ध परंपरा रही है. महान अभिनेता ANR ने श्री कृष्णार्जुन युद्धम्, श्री राम राज्यं जैसी फिल्मों में राम और कृष्ण जैसे देवताओं की भूमिकाएं निभाईं और संत तुकाराम व रामदासु जैसे संतों के चरित्रों को जीवंत किया. इस विरासत को नागार्जुन ने आगे बढ़ाया—अन्नमय्या में उन्होंने संत-कवि अन्नमाचार्य का किरदार निभाया, वहीं ओम नमो वेंकटेशाय में हठीराम भवा जी की भूमिका निभाकर दर्शकों को आध्यात्मिकता से जोड़ा. श्री रामदासु, शिरडी साई, और जगद्गुरु आदि शंकराचार्य में भगवान शिव के रूप में उनकी उपस्थिति इस परंपरा को और भी मजबूत करती है.

अब, अगर नागा चैतन्य सचमुच पौराणिक सिनेमा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, तो यह केवल एक पारिवारिक परंपरा का निर्वाह नहीं होगा—यह उनके व्यक्तिगत आध्यात्मिक पक्ष और अभिनय के माध्यम से उसकी अभिव्यक्ति भी होगी. NC24 और संभावित नई पौराणिक फिल्म के साथ, नागा चैतन्य तेलुगु सिनेमा को न केवल विरासत के धरातल पर जोड़ रहे हैं, बल्कि उसे एक नए युग में ले जाने का संकेत भी दे रहे हैं. दर्शक अब उनकी इस नई यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हैं—जहां श्रद्धा, परंपरा और कला का संगम एक नई चेतना लेकर आएगा. यह एक नई शुरुआत हो सकती है—न केवल एक अभिनेता के लिए, बल्कि उस विरासत के लिए भी जिसने भारतीय सिनेमा को श्रद्धा और संस्कृति के सबसे पवित्र रूप दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल में मस्जिद पर चला बुलडोजर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon