टीवी पर नागिन और नेवला देख लिया हो तो नागराज और चंडालिका देखने के लिए हो जाइए तैयार, भोजपुरी फिल्म के धांसू ट्रेलर की यूट्यूब पर धूम

भोजपुरी स्टार यश कुमार की एक और धमाकेदार भोजपुरी फिल्म “नागराज और चंडालिका” का ट्रेलर यूट्यूब पर छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Naagraj aur chandalika Trailer: नागराज और चांडालिका के ट्रेलर की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

एकता कपूर की सीरियल्स में आपने नागिन और नेवला तो जरुर देखे होंगे. लेकिन अब भोजपुरी फिल्म में नागराज और चंडालिका देखने के लिए तैयार हो जाइए. भोजपुरी स्टार यश कुमार ने अपनी अनोखी फिल्म सीरीज में एक और धमाकेदार फिल्म “नागराज और चंडालिका” को जोड़ा है. इस फिल्म का ट्रेलर आज यश कुमार एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. 4 मिनट और 20 सेकेंड का यह ट्रेलर अपनी हर फ्रेम के साथ दर्शकों को बांधने में कामयाब हो रहा है. ट्रेलर की कहानी रहस्य, रोमांच और अद्भुत दृश्य प्रभावों से भरी हुई है, जिसमें नागराज और चंडालिका के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया गया है. 

फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशन की बागडोर राजकिशोर प्रसाद राजू ने संभाली है. यह फिल्म यश कुमार की उन फिल्मों की सीरीज का हिस्सा है, जो नागों की पौराणिकता और अद्भुत कहानियों पर आधारित हैं. वहीं, फिल्म के ट्रेलर को लेकर यश कुमार ने कहा,“नागराज और चंडालिका” एक अलग तरह की कहानी है, जो दर्शकों को नई दुनिया में ले जाएगी. हमने कोशिश की है कि इस फिल्म में हर दृश्य और हर संवाद दर्शकों को बांध सके. हमारी टीम ने इस पर काफी मेहनत की है, और मुझे उम्मीद है कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा.” 

Advertisement

निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू ने कहा,“यह फिल्म तकनीकी और कहानी के स्तर पर एक नई ऊंचाई छूने का प्रयास है. हमने वीएफएक्स और संगीत के साथ फिल्म को और प्रभावी बनाने की कोशिश की है. यह फिल्म एक नई सोच और नई तकनीक का मिश्रण है.”  फिल्म “नागराज और चंडालिका” में भोजपुरी सिनेमा के कई प्रमुख चेहरे नजर आएंगे. यश कुमार के साथ फिल्म में अपर्णा मलिक, सबा खान, अमित शुक्ला, सुबोध सेठ, राकेश बाबू, संजीव मिश्रा, राधे कुमार, आर्यन गुप्ता, नौशाद शेख, सौरभ ऐश्वर्या, वियाना ददलानी, ममता वर्मा, सुनील ददलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की कहानी यश कुमार और मनोज कुशवाहा ने लिखी है. स्क्रीनप्ले भी इन्हीं दोनों का है. डायलॉग्स मनोज कुशवाहा ने तैयार किए हैं.  कहानी यश कुमार और मनोज कुशवाहा ने लिखी है, तो स्क्रीन प्ले यश कुमार और मनोज कुशवाहा का है. जबकि डायलॉग भी मनोज कुशवाह ने तैयार किया है. संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा, धर्म हिंदुस्तानी हैं. गायक प्रियंका सिंह, विनीत तिवारी, सुगम सिंह, काजल राज हैं. छायाकार समीर जहांगीर सैयद,  कला निर्देशक अवधेश राय, कॉस्ट्यूम डिजाइनर विद्या विष्णु नानू फैशन, पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो विजय दिनेश और वीएफएक्स वॉट प्रोडक्शन का है. 

Advertisement

आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रहस्य और रोमांच से भरपूर है. नागराज और चंडालिका के बीच की भिड़ंत को बड़े ही रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाने का वादा करती है. “नागराज और चंडालिका” का ट्रेलर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहा है. यश कुमार और उनकी टीम को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. यह फिल्म यश कुमार के फैंस और भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो सकती है. दर्शकों को अब बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की नई तस्वीर | Breaking News | NDTV India