बहुत पुराना है इच्छाधारी नागिन और सिनेमा का रिश्ता, नाग-नागिन की रहस्यमय दुनिया में ले जाती हैं ये 10 फिल्में

नाग नागिन के रहस्यमयी संसार की कहानी बॉलीवुड की फेवरेट रही हैं. नागिन के बदले पर कई फिल्में बनी हैं. इसके अलावा भी नाग नागिन पर कई फिल्में बनी हैं. देखिए लिस्ट...

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Naagin Naag Movies: पढ़ें नाग नागिन पर बनी फिल्मों की लिस्ट
नई दिल्ली:

इच्छाधारी नाग नागिन होते हैं या नहीं. साइंस इन पर बहस कर सकता है. पर रूपहले पर्दे पर नागिन के रूप और नाग के प्यार के खूब चर्चे रहे हैं. नाग-नागिन का प्यार फिर अचानक एक का मरना और फिर नागिन का बदला. इस प्लॉट पर कई हिंदी फिल्में बनी. दिलचस्प बात ये है कि तकरीबन एक सी कहानी होने के बावजूद कुछ फिल्में जबरदस्त हिट रहीं और कुछ बुरी तरह फ्लॉप हुईं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आला दर्जे की हीरोइन्स और हीरो नाग नागिन के संसार पर रची फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. यहां मौजूद हैं नाग नागिन (Naagin Naag Movies) पर बनीं कुछ फिल्मों की लिस्ट. देखिए और अगर आपने कोई फिल्म मिस कर दी हो तो तुरंत देख भी डालिए:

नागिन (Nagin 1954)  

नाग नागिन के रहस्यमयी संसार पर बनी ये पहली हिंदी फिल्म है. प्रदीप कुमार और वैजयंती माला ने इसमें मुख्य भूमिका अदा की. फिल्म का एक गाना मन डोले, मेरा तन डोले, बेहद फेमस भी हुआ. उस वक्त ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई. जिसके बाद नाग नागिन पर फिल्में बनने का ट्रेंड शुरू हो गया.

नागिन (Nagin 1976)

पुरानी नागिन के हिट होने के बाद दो दशक से भी ज्यादा का समय गुजरा. डायरेक्टर राजकुमार कोहली को अचानक लगा कि नाग नागिन पर फिल्म बनना चाहिए. सुनील दत्त, जीतेंद्र, रीना रॉय, योगिता बाली, मुमताज, रेखा, संजय खान जैसे बड़ी फिल्म बना डाली. नागिन के बदले पर बेस्ड इस मूवी ने ठीक ठाक कमाई की.

Advertisement

नगीना (Nagina 1986)

नाग नागिन सीरीज पर बेस्ड मूवी में ये सबसे हिट मूवी रही. प्लॉट वही पुराना नागिन का बदला. फिल्म में श्रीदेवी नागिन बनी. अमरीश पुरी सिद्ध सपेरे बने और ऋषि कपूर नागिन का प्यार. कमाई के मामले में फिल्म ने पुरानी सारी नागिन के रिकॉर्ड तो तोड़े ही उस दौर की आम फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. फिल्म का गाना मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा ने तो उस वक्त घर घर पर राज किया.

Advertisement

निगाहें (Nigahen 1989)

नगीना के तीन साल बाद मेकर्स ने इसका सिक्वेल निगाहें बनाया. फिल्म में श्रीदेवी तो थीं पर बाकी पूरी स्टार कास्ट नई थी. नगीना की स्टोरी आगे बढ़ी. श्रीदेवी की बेटी श्रीदेवी ने स्टोरी को टेकओवर किया. पर वो खुद नागिन नहीं थीं. फिल्म में नाग नागिन से जुड़े कुछ अलग ही रहस्य थे. स्टोरी तो लोगों ने खूब पसंद की. पर  ये फिल्म नगीना जैसा जादू नहीं चला सकी.

Advertisement

नाग-नागिन (Naag-Nagin 1989)

राम तेरी गंगा मैली फिल्म की बंपर कामयाबी के बाद शायद डायरेक्टर को लगा कि मंदाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी फिर हिट रहेगी. इसी सोच के साथ बना डाली फिल्म नाग नागिन की. पर अफसोस राम तेरी गंगा मैली जितनी हिट फिल्म साबित हुई थी. ये फिल्म उतनी ही बुरी तरह फ्लॉप हुई. नगीना जैसी फिल्म की उम्मीद में गए दर्शकों को शायद नाग नागिन की ये नई कैमिस्ट्री कुछ खास पसंद नहीं आई.

Advertisement

नाचे नागिन गली गली (Nache Nagin gali gali 1989)

ये फिल्म नाग नागिन की बाकी फिल्मों से जरा हटके थी. मीनाक्षी शेषाद्री और उनका नाग नितीश भारद्वाज दुश्मनों से बचते-बचते एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं. नाग नागिन का ये प्रेमी जोड़ा दोबारा कैसे मिलता है. इसी पर बेस्ड है ये फिल्म.

शेषनाग (Shehnaag 1990)

नाग नागिन फिल्म के ट्रेंड में किस्मत आजमाने में रेखा भी पीछे नहीं रहीं. इस फिल्म में वो नागिन की भूमिका में थी. नाग बने थे जीतेंद्र. डैनी तांत्रिक बने नजर आए. अच्छी खासी स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं.

तुम मेरे हो (Tum Mere Ho 1990)

फिल्म वैसे तो नाग नागिन पर ही बेस्ड है. पर कहानी में नागिन का बदला जैसी थीम नहीं है. आमिर खान, जूही चावला मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में आमिर खान के पास कुछ करिश्माई शक्तियां हैं. फिल्म रिलीज के वक्त आमिर-जूही दोनों ही स्टार थे. पर उनका स्टारडम फिल्म को कोई खास सफलता नहीं दिला सका.

विषकन्या (Vishkanya 1991)

फिल्म पूजा बेदी की डेब्यू मूवी है. पर अफसोस की फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए उन्होंने गलत किरदार और गलत कहानी चुन ली. शायद कहानी गुम हो गई. और ये नई नवेली नागिन उनके दिलों पर राज करने से चूक गई.

जानी दुश्मन (Jaani Dushman 2002)

इस फिल्म पर नागिन पर हुए जुल्म का बदला लेने इच्छाधारी नाग बन कर आते हैं अरमान कोहली. जो जरा हाईटेक नाग बने हैं. मनीषा कोइराला के अलावा सनी देओल, अक्षय कुमार, सोनू निगम जैसे ढेरों सितारे हैं फिल्म में. बदला लेने का अंदाज भी नया है. पर ये नाग नागिन दर्शकों का दिल नहीं जीत सके. लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म ने कुछ कमाल नहीं दिखाया.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Nagpur में BJP और Congress के बीच टक्कर, भारी संख्या में पहुंच रहे वोटर्स