बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बनेगी एकता कपूर की नई नागिन! कई साल बाद होगी छोटे पर्दे पर वापसी

कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि प्रियंका चाहर चौधरी सीजन 7 में लीड रोल निभाएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने हाल ही में इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया. अब एक नए नाम पर चर्चा तेज हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नागिन का पुराना पोस्टर
नई दिल्ली:

नागिन हमेशा से सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी सीरियल में से एक रहा है. इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसके 6 सीजन आ चुके हैं और सभी को पसंद किया गया है. हालांकि हाल ही में एकता कपूर ने नागिन 7 की अनाउंसमेंट करके सभी को हैरान कर दिया. जी हां एकता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो को छोटे पर्दे पर वापस लाने के लिए काम करने वाली टीम के साथ अपनी एक मीटिंग का वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'कोई भी जानना चाहता है कि नागिन कहां है? तो यह लड़की हमें बताएगी कि नागिन कहां है.' इस वीडियो ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ा दिया है. वे सभी बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि नई नागिन कौन होगी.

कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि प्रियंका चाहर चौधरी सीजन 7 में लीड रोल निभाएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने हाल ही में इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था, "अफवाहें? ओह, मैंने उन्हें देखा है. एक्साइटेड? झूठ नहीं बोलूंगी, मैंने इसको इंजॉय लिया! लेकिन चलो इसे रियल रखें, मैं शो का हिस्सा नहीं. अब जब हवा थी साफ हो गई है तो और भी रोमांचक चीजों की ओर बढ़ने का समय आ गया है!"

इसके बाद यह बताया जा रहा था कि ईशा मालवीय शो में नागिन का किरदार निभाएंगी. उन्होंने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि उनके बारे में भी कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं हुई है. विवियन डीसेना के शो में नाग के रोल में शामिल होने की खबरें भी वायरल हुईं.

Advertisement

अविका गौर नागिन का किरदार निभाएंगी?

अब ईटाइम्स की ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बालिका वधू स्टार अविका गौर को नागिन 7 में लीड रोल निभाने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें फाइनल भी कर लिया गया है. हालांकि हमें अभी भी ऑफीशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है.

Advertisement

बालिका वधू में आनंदी के किरदार में अपनी परफॉर्मेस से अविका गौर ने सभी को इंप्रेस किया. इसके बाद उन्होंने ससुराल सिमर का, लाडो-वीरपुर की मर्दानी और कई दूसरे टीवी शो किए. फिलहाल वह बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम कर रही हैं. अगर वह नागिन में शामिल होती हैं तो यह टीवी पर उनकी वापसी होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: India Bloc Protest | Dharali Rescue Operation | Saiyaara Box Office Collection | Weather