नागिन, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों के लिए मशहूर प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली का निधन

पॉपुलर फिल्म मेकर राजकुमार कोहली जिन्होंने नागिन, जानी दुश्मन जैसी फिल्में बनाई उन्होंने 24 नवंबर की सुबह आखिरी सांसें लीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजकुमार कोहली का निधन
नई दिल्ली:

नागिन, जानी दुश्मन और नौकर बीवी का...जैसी फिल्मों के निर्माता राजकुमार कोहली का शुक्रवार (24 नवंबर) सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया. वह 95 साल के थे. उनके पारिवारिक मित्र विजय ग्रोवर ने यह जानकारी दी. कोहली 1970 और 1980 के दशक के लोकप्रिय फिल्म निर्माताओं में से एक थे. उनकी फिल्मों में उस जमाने के मशहूर अभिनेता संजीव कुमार, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय नजर आते थे.

ग्रोवर ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “कोहली जी का आज सुबह करीब आठ बजे निधन हो गया. वह सुबह नहाने गए थे और जब वह कुछ देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें फर्श पर पाया. एक चिकित्सक घर आए और उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

उन्होंने बताया कि कोहली का अंतिम संस्कार शाम साढ़े पांच बजे सांताक्रूज हिंदू श्मशान में होगा. फिल्म निर्माता के परिवार में उनकी पत्नी निशी कोहली और बेटा अरमान कोहली हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf