‘ना कजरे की धार’ गाने से मशहूर हुई पूनम सालों बाद म्यूजिक वीडियो में आई थीं नजर, लुक देख फैंस बोले- यकीन नहीं होता यह वही एक्ट्रेस है

90 की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं पूनम झावर. पूनम झावर ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में सुनील शेट्टी के साथ दिखी थीं. यह गाना उन दिनों लोगों की जुबान पर हुआ करता था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘ना कजरे की धार’ गाने से मशहूर हुई पूनम सालों बाद म्यूजिक वीडियो में आईं नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपनी कुछ की फिल्मों से बड़ी कामयाबी हासिल की, लेकिन इन कुछ फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेस के बाद भी बाद में उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली और बाद में वे एक्ट्रेसेस गुमनाम हो गई. 90 की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं पूनम झावर. पूनम झावर ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में सुनील शेट्टी के साथ दिखी थीं. यह गाना उन दिनों लोगों की जुबान पर हुआ करता था. आज भी यह गाना फैंस की हिट लिस्ट में बना हुआ है. 

दरअसल फिल्म मोहरा में पूनम झावर सुनील शेट्टी की वाइफ के रोल में दिखी थीं. दोनों पर गाना फिल्माया गया था 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार.'  गाने में पूनम झावर की खूबसूरती और इंडियन लुक के लोग कायल हो गए थे. साड़ी में वह बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. फिल्म मोहरा के बाद भी वह कुछ और फिल्मों में दिखीं थीं, वह दीवाना हूं मैं तेरा, आंच, द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट, ओ माय गॉड और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.आर राजकुमार साल 2013 में आई थी जो पूनम झावर की आखिरी फिल्म थी. 

\\

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive: Donald Trump की टैरिफ धमकी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का जवाब?