विजय माल्या पर बनने जा रही है वेब सीरीज, एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज

एमएक्स प्लेयर ने विजय माल्या पर वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है, इसमें विजय माल्या की जिंदगी को दिखाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
एमएक्स प्लेयर बना रहा है विजय माल्या पर वेब सीरीज
नई दिल्ली:

एमएक्स प्लेयर ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो दर्शकों के लिए कंटेंट फ्री में लाता है और उनकी सीरीज को खूब पसंद भी किया जाता है. एमएक्स प्लेयर की पॉपुलर सीरीज में आश्रम, क्वीन, मत्स्य कांड, और हाई के नाम आते हैं. दर्शकों के बीच इन सीरीज की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है और इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. अब एमएक्स प्लेयर ने विजय माल्या पर वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है, इसमें विजय माल्या की जिंदगी को दिखाया जाएगा. वैसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सत्य घटनाओं पर बनाए जाने वाली सीरीज को खूब पसंद किया जाता है.  

अपनी अगली एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ के लिए एमएक्स प्लेयर ने अब ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के सहयोग से ‘द विजय माल्या स्टोरी' के एडप्टेशन की घोषणा की है. एमएक्स प्लेयर ने लेखक गिरी प्रकाश की पेंगुइन इंडिया से प्रकाशित इस किताब के अधिकार हासिल कर लिए हैं. वेब सीरीज में विजय माल्या की जर्नी को दिखाया जाएगा. वैसे एमएक्स प्लेयर ने 2022 के लिए अपना सॉलिड लाइनअप तैयार किया है.

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, करन जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam में बड़ी सफलता! 60 घंटे चले Operation में NSCN के 3 आतंकियों को किया ढेर | City Centre