एमएक्‍स प्‍लेयर पर कोरियन ड्रामा की धूम, हिंदी में लगेगा मनोरंजन का छौंक

कोरियाई ड्रामा इन दिनों सुर्खियों में हैं. हिंदी में इनके डब वर्जन आने से न सिर्फ इनकी लोकप्रियता बढ़ी है एक बड़ा दर्शक वर्ग भी मिल गया है. एमएक्सप्लेयर कोरियन ड्रामा का बड़ा लाइनअप लेकर आया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एमएक्स प्लेयर हिंदी में लाया कोरियन ड्रामा
नई दिल्ली:

भारतीय टेलीविजन पर 2000 के दशक की शुरूआत से ही 'के ड्रामा यानी कोरियन ड्रामा' ने लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन आज एक अलग तरह के 'के ड्रामा' का बिल्‍कुल नया क्रेज देखने को मिल रहा है. अंतरराष्‍ट्रीय शोज के भारत के सबसे बड़े कैटलॉग के घर-एमएक्‍स प्‍लेयर  लेकर आया है कुछ मशहूर कोरियन ड्रामाज. जेंटल रोमांस, सोपी ड्रामा, रोमांचक थ्रिलर्स और एक जानी-पहचानी संस्‍कृति की अनूठी कहानियां के-कंटेंट के भारतीय उपमहाद्वीप में लो‍कप्रिय होने की प्रमुख वजहें हैं. हिन्‍दी में डब की गई इन कहानियों की पेशकश कर एमएक्‍स प्‍लेयर भारत के व्‍यापक दर्शकों के लिये इंटरनेशनल कंटेंट को और भी मनोरंजक बना रहा है. 

रोमांस के साथ विभिन्न जॉनर में लिपटे एक से बढ़कर एक शोज की लाइन लगी है. इस प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत सबसे मशहूर शो में से एक है 'हेर्स.' यह शो दो टीन्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमता है जो स्कूल में मिलते हैं, जहां कोरिया के बेहद अमीरों के बच्चे आते हैं.  'पिनोकियो', न्याय की लड़ाई लड़ रहे दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इसमें ली जोंग-सुक, पार्क शिन-हाई ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. साथ ही है किम जून-मायोन (सूहो) अभिनीत 'रिच मैन'- यह शो एक आईटी कंपनी के सीईओ ली यू चान की जिंदगी के आस-पास बुना गया है. वह बहुत ही गुस्सैल है और वह आसानी से भरोसा नहीं कर पाता. लेकिन जब गांव से आई एक स्मार्ट लड़की किम बो रा (हा योन-सू) उसके लिये काम करना शुरू करती है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है. इसके साथ ही इस लाइन-अप में कुछ चर्चित ड्रामा जैसे 'गोब्लिन', 'डॉ रोमांटिक', 'डॉक्टर स्ट्रेंजर', 'पेंटहाउस', 'किल मी हील मी', 'आई एम नॉट ए रोबोट', 'इनटू द रिंग' और 'डॉक्टर जॉन' भी शामिल हैं.

एमएक्‍स प्‍लेयर की एसवीपी और हेड-कंटेंट एक्‍वीजिशन्‍स एंड अलायंसेज मानसी श्रीवास्‍तव ने कहा, 'पिछले दो साल में ओटीटी पर कंटेंट देखने वाले दर्शकों की संख्‍या काफी बढ़ गई है और कंटेंट की खपत सिर्फ प्रादेशिक/स्‍थानीय कंटेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इनमें इंटरनेशनल शोज भी शामिल हैं, जिन्‍हें हमने एमक्‍स के दर्शकों के लिये भारतीय भाषाओं में डब और लोकेलाइज किया है. हम आज जो सबसे बड़ा ऑबसेशन/मेजर ट्रेंड देखते हैं वह है कोरियाई ड्रामा के लिये दर्शकों का प्‍यार एवं क्रेज. ये ड्रामा मनोरंजक हैं और इन्‍हें शॉर्प प्रोडक्‍शन डिजाइन एवं फ्रेश, अच्‍छी तरह से लिखी गई कहानियों के साथ तैयार किया गया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका