जरूर दिखाएं बच्चों को ये 5 फिल्में , एंटरटेनमेंट के साथ मिलेगी आगे बढ़ने की सीख

आज हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के नाम बताने जा रहे है जो आपको अपने बच्चों को जरूर दिखनी चहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों को दिखाएं ये 5 फिल्में
नई दिल्ली:

माना जाता है कि बच्चे के पहले शिक्षक उसके पेरेंट्स ही होते है. बचपन में वो जो सीखता है वो ताउम्र उसकी मेमोरी में फिट हो जाता है. समाज की समझ जब बाहर कदम रखता है तब सीखता है. इसी दायरे में सिनेमा भी आता है. जो मनोरंजन करने के साथ ही उन पर एक प्रभाव भी छोड़ता है. ऐसी कई फिल्में हैं जो बच्चों के देखने के लायक नहीं होती, क्योंकि बच्चे बेहद ही मासूम होते हैं उनके सामने जो पेश किया जाता है वह उसे सच मान लेते है. ऐसी सूरत में पेरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि वह अपने बच्चों को ऐसी कौन सी फिल्में दिखाएं, जिससे वह मनोरंजन के साथ-साथ कुछ सीख भी सकें. आज हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के नाम बताने जा रहे है जो आपको अपने बच्चों को जरूर दिखनी चहिए.

‘अंबरेला' एक ऐसी मूवी है जो बच्चे को उदारशील बनाती है, उसमें दया भाव पैदा करती है. इस फिल्म में दूसरों के प्रति सहानुभूति का सधा संदेश दिया गया है. बताया गया है कि दूसरों के प्रति दयालु होने से जीवन में एक खास तरह का परिवर्तन आता है. यह फिल्म हमें सिखाती है कि कैसे दूसरों की बातों को ध्यान से सुनने और समझने की जरूरत है.

बात एक शॉर्ट फिल्म ‘पिप' की, जो बच्चों को साहसी बनने की सीख देती है. ये एक पिल्ले की कहानी है. जो एक साउथईस्टर्न गाइड डॉग बनना चाहता है. जहां वह खुद को सक्षम साबित करने के लिए अपने साहस का परिचय देता है.

Advertisement

‘स्नैक अटैक' बच्चों को चतुर बनने की सलाह देती है. फिल्म बताती है कि किसी भी काम को करने से पहले सोचना जरूरी है. फिल्म एक बुजुर्ग महिला की कहानी है, जिसे स्नैक्स (कुकीज) से बेहद प्यार है. आगे इसमें कई ऐसे मोड़ आते हैं जो सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या किसी की सूरत ही उसकी सीरत की गारंटी है?

Advertisement

समाज में बैलेंस कैसे हो, क्या किसी को नीचा दिखाकर या भेदभाव कर समाज सुघड़ हो सकता है? इस सवाल का जवाब देती है 'द रॉन्ग रॉक', जो बच्चों को बराबरी की सीख देती है. शानदार कहानी को बड़े सलीके से पर्दे पर उतारा गया है. इसमें लिंगवाद, नस्लवाद, आयुवाद, राजनीतिक या धार्मिक उत्पीड़न के बारे में बात की गई है.

Advertisement

एनिमेशन में बच्चों की जान बसती है तो अब जिक्र उस फिल्म का जो मिलजुलकर काम करने के लिए प्रेरित करती है. एनिमेटेड शार्ट फिल्म ‘ओरिजिन' है इसका नाम! जो बच्चों को टीमवर्क की अहमियत बताती है. इस फिल्म में दो देवताओं, सूर्य देव और जल देवी के जरिए बच्चों को समझाया गया है कि मिलकर आगे बढ़ने में ही भलाई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां