मुस्लिम एक्ट्रेस जिसने राधा के रोल के लिए छोड़ दी थी मास-मच्छी, इस विवादित सेलेब की पत्नी हैं ये

जब एक्टर्स किसी फिल्म को लेकर बेहद डेडिकेटेड होते हैं तो इसके लिए अपनी लाइफ स्टाइल चेंज करने से भी नहीं घबराते. इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी ही कहानी पढ़ने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस लीड एक्ट्रेस को पहचान पाए आप ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने हाल ही में 1979 में पौराणिक फिल्म गोपाल कृष्ण पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. इस फिल्म को राजश्री फिल्म्स के फाउंडर और फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या के दादा ताराचंद बड़जात्या ने प्रोड्यूस किया था. ताराचंद बड़जात्या का दृढ़ विश्वास था कि अश्लीलता या हिंसा पर निर्भर हुए बिना भी सिनेमा सफल हो सकता है. गोपाल कृष्ण एक पौराणिक फिल्म है जिसमें जरीना वहाब और सचिन पिलगांवकर लीड रोल में थे. फिल्म मेकर अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे और उन्होंने अपनी स्टार कास्ट के लिए कुछ सख्त नियम बनाए. उनके नियमों में से एक यह भी था कि पौराणिक फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्हें मांसाहारी भोजन खाने से बचना था.

फिल्म में राधा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जरीना ने कास्ट किए जाने और सेट पर सख्त नियमों के बारे में बात की. लेहरेन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में जरीना ने याद किया कि कैसे एक रात उन्हें फिल्म के सेट पर आने के लिए फोन आया. वह मान गईं और सेट पर गईं और उन्हें एक आउटफिट पहनने को दिया गया. जरीना को एक ऐसी एक्ट्रेस की जगह लिया गया जिसे अनप्रोफेशनल रवैये के चलते प्रोजेक्ट से हटा दिया गया था. जरीना को याद आया कि कैसे फिल्म की 11 रील शूट हो जाने के बाद उन्हें बदला गया था. जरीना को ताराचंद बड़जात्या के दफ्तर में बुलाया गया और उन्हें रोल के लिए जरूरी नियमों के बारे में बताया गया.

उन्होंने उनसे कहा कि चूंकि वे फिल्म में राधा के रोल में हैं इसलिए उन्हें फिल्म पूरी होने तक मांस खाना बंद करना होगा. जरीना ने इस बात को मान लिया और एक नई लाइफस्टाइल अपनाई. उन्होंने शाकाहारी भोजन करना शुरू कर दिया और बताया कि उन्हें मांसाहारी भोजन से ज्यादा शाकाहारी भोजन पसंद है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "पैक-अप के बाद ताराचंद बड़जात्या जिन्हें हम प्यार से सेठजी कहते थे ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाया. उन्होंने मुझसे कहा, 'देखो तुम इस फिल्म में राधा का किरदार निभा रही हो इसलिए जब तक हम फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर लेते तब तक मांस खाना छोड़ दो.' मैं राजी हो गई. मैंने फिल्म रिलीज होने तक कभी मांस नहीं खाया."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 NDTV Conclave में Tigmanshu Dhulia, Amit Rai और Avneesh Avasthi के साथ खास बातचीत