शेफाली जरीवाला के निधन पर एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने किया पोस्ट, बोले- अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाना...

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा शनिवार शाम मुंबई में संपन्न हुई, जहां परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
म्यूजिशियन हरमीत सिंह ने एक्स वाइफ शेफाली को किया याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा शनिवार शाम मुंबई में संपन्न हुई, जहां परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. इस खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. शेफाली के पूर्व पति और म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (Meet Bros) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की एक तस्वीर शेयर की. 

शेफाली की तस्वीर साझा करते हुए हरमीत ने लिखा, "यह मेरी जिंदगी के सबसे झकझोर देने वाले पलों में से एक है. शेफाली के अचानक चले जाने की खबर सुनकर मैं सदमे में हूं और टूट चुका हूं". उन्होंने आगे लिखा, "हमने बहुत पहले कुछ खूबसूरत साल साथ बिताए थे. यादें जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी. उनके माता-पिता सतीश जी और सुनीता जी, पति पराग और बहन शिवानी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं फिलहाल यूरोप में हूं, इसलिए अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाना और भी पीड़ादायक है".

पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, "बहुत जल्दी चली गईं. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत मिले. जय श्री कृष्णा". आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला को पहली बार 2002 में ‘कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने मुझसे शादी करोगी फिल्म और रियलिटी शोज नच बलिए और बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया.उनका यूं अचानक जाना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabar FULL Episode: बारिश ने कैसे तोडा 24 साल का रिकॉर्ड? | Delhi Rain | Weather News
Topics mentioned in this article