बजरंगी भाईजान के लिए बनाया गया था चन्ना मेरेया! फिर रणबीर कपूर की झोली में कैसे आया ये?

म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम ने अपने हिट गाने चन्ना मेरेया को लेकर ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया कि सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर के लिए था ही नहीं 'चन्ना मेरेया'!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हिट गानों में से एक 'चन्ना मेरेया' को हमने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'में सुना था, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे असल में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया गया था. इसका खुलासा खुद संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने हाल ही में किया. आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनका पॉपुलर गाना 'चन्ना मेरेया' करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शामिल हुआ.

उन्होंने बताया, "मैंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के एक इमोशनल सीन के लिए 'चन्ना मेरेया' गाना तैयार किया था. लेकिन वो गाना 'बजरंगी भाईजान' में शामिल नहीं किया गया. बाद में वही गाना 'ऐ दिल है मुश्किल' में लिया गया. गाने का मुखड़ा वही रहा पर बोल अलग थे."

संगीतकार प्रीतम ने फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और अनुराग बसु के साथ काम करने के अपने अनुभवों को भी साझा किया है. प्रीतम ने बताया कि दोनों ही निर्देशकों में काफी कुछ चीजें एक जैसी हैं लेकिन संगीत के मामले में दोनों की पसंद एक-दूसरे से काफी अलग है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के गानों के लिए उन्होंने म्यूजिक तैयार किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. हाल ही में प्रीतम ने बताया कि बेशक फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' रिलीज हो गई हो लेकिन वह इसके संगीत पर आज भी काम कर रहे हैं ताकि ओटीटी पर रिलीज होने से पहले बदलाव कर पाएं.

Advertisement
Advertisement

प्रीतम अपने बनाए हुए गानों को लेकर काफी जुनूनी हैं. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फिल्म निर्माता के संतुष्ट होने के बाद भी वह गानों में निखार लाने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने आगे बताया कि वह जब तक अपने गानों से संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक वह उन गानों पर काम करते रहते हैं. 'मेट्रो...इन दिनों' के साथ भी यही स्थिति थी. फिल्म को रिलीज हुए इतने दिनों बाद भी वह गाने में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह ओटीटी पर रिलीज होने से पहले फिल्म के साउंडट्रैक में कुछ बदलाव जरूर करेंगे.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के लिए साउंडट्रैक तैयार करने में जुटे हुए हैं. 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gurugram Radhika Murde Case: मां की चुप्पी, दोस्त का खुलासा, फोटो का रहस्य! | Khabron Ki Khabar