'मुन्नाभाई MBBS' के स्वामी तो याद ही होंगे, जानें क्या कर रहे हैं आजकल और कितना गए हैं बदल

संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म का स्वामी का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था. जानें आजकल कहां हैं यह स्वामी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानें क्या कर रहे हैं 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के स्वामी
नई दिल्ली:

संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म अपनी कहानी, एक्टिंग, म्यूजिक और डायरेक्शन की वजह से दर्शकों के दिलों में गहरे तक उतर गई. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की रिलीज को बेशक 19 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इस फिल्म की दीवानगी कम नहीं हुई है. फिल्म में एक किरदार ऐसा भी था, जिसे ने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. यह किरदार था, स्वामी. बेशक स्वामी का किरदार दर्शकों के जेहन में रह-बस गया है, लेकिन आप जानते हैं इन दिनों स्वामी का किरदार निभाने वाले खुर्शीद लॉयर कहां व्यस्त हैं.

खुर्शीद लॉयर जहां 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की वजह से खूब सुर्खियों में रहे, इसके अलावा वह 'डबल धमाल', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'प्यारे मोहन', 'बुड्ढा मर गया' और 'गिप्पी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इस साल वह तिग्मांशू धूलिया की वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडिया मर्डर' में भी नजर आ चुके हैं. इस तरह वह ओटीटी पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं. इस सीरीज में उनके रोल को पसंद किया गया था. यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. 

खुर्शीद लॉयर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. खुर्शीद एक रेडियो जॉकी और वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. 

Featured Video Of The Day
CM Yogi की तारीफ, Samajwadi Party पर हमला..Mayawati ने रैली से दिए क्या सियासी संकेत?|Akhilesh Yadav