22 साल में 'मुन्नाभाई MBBS' का दुबला पतला डॉक्टर दिखने लगा है ऐसा, दाढ़ी में देख पहचान नहीं पाए फैंस, बोले- ये वही स्वामी है?

खुर्शीद लॉयर को संजय दत्त की कॉमेडी फिल्म मुन्नाभाई MBBS में 'स्वामी' के रोल में देखा गया था. खुर्शीद लॉयर का लुक इतने साल में काफी बदल गया है. उनकी फोटो देखने के बाद लोग एक्टर को पहचान नहीं पा रहे कि ये वही दुबले पतले स्वामी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुन्नाभाई MBBS में स्वामी बने खुर्शीद लॉयर का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

साल 2003 में आई संजय दत्त की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यह एक ऐसी एवरग्रीन फिल्म है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. फिल्म में 'स्वामी' का किरदार खुर्शीद लॉयर ने निभाया था. इस फिल्म में दुबले पतले दिखने वाले खुर्शीद लॉयर का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है. विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की गई थीं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे.

विरल भयानी के पेज से खुर्शीद लॉयर की फोटो को शेयर करते हुए उनके बारे में जानकारी भी दी गई थी. फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया था, "तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर the great indian murder से 4 साल बाद खुर्शीद लॉयर ने कमबैक किया. मुन्नाभाई एमबीबीएस में अपने किरदार स्वामी के लिए वे आज भी मशहूर हैं और उन्हें अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में देखा गया था. हम यकीनन उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं". पेज पर एक्टर की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया गया था, जिसमें वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और दाढ़ी में नजर आ रहे थे.

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी और अब एक बार फिर ये पोस्ट चर्चा में आ गया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "स्वामी का रोल मस्त था". वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स मुन्ना और स्वामी का डायलॉग लिखते हुए भी नजर आए.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election Result 2025: Bihar में NDA का डंका, पर CM Nitish पर क्यों शंका? | Bihar