प्रीति जिंटा ने अमेरिका में करवाया बेटा-बेटी का मुंडन, फोटो शेयर कर बोलीं- आखिरकार हो ही गया

प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है उनकी मुंडन सेरमनी के बारे में जानकारी भी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रीति जिंटा ने बच्चों का करवाया मुंडन
नई दिल्ली:

प्रीति जिंटा शादी के बाद अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहती हैं. लेकिन वह अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं और हर त्योहार और मौके की फोटो फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. अब प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय और बेटी जिया की मुंडन सेरमनी से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटो में दोनों बच्चे बिना बालों के नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुंडन का महत्व भी बताया है. उनकी इस फोटो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं और इस फोटो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. 

प्रीति जिंटा ने बेटे जय और बेटी जिया की फोटो शेयर कर लिखा, 'आखिरकार इस वीकेंड पर 'मुंडन' की रस्म हो ही गई. हिंदुओं के लिए बच्चों के पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्मों की स्मृति से शुद्धिकरण और अतीत से मुक्ति का संकेत माना जाता है. जय और जिया मुंडन सेरमनी के बाद.'

Advertisement

प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और वह अमेरिका चली गई थीं. 2021 में दोनों सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने थे. प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान की फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. प्रीति को सोल्जर, संघर्ष, दिल चाहता है, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, कोई मिल गया  और वीर जारा जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | Kashmir को बड़ा जख्म दे गए आतंकी, पर्यटकों के बिना सूना-सूना Dal Lake