मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) को मूत्रनली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत में अब सुधार है. मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की बेटी सोमैया ने बृहस्पतिवार बताया कि मूत्रनली में संक्रमण की वजह से उनके पिता की तबीयत पिछले दिनों ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नहीं सुधरने पर उन्हें मंगलवार को दिल्ली एम्स ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि अब उनके पिता मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की तबीयत में कुछ सुधार है और अभी उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा. चिकित्सक उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रहे हैं. गौरतलब है कि 68 वर्षीय शायर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं.
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS