मॉनसून में ‘हल्की सी बरसात’ लेकर आए मुनव्वर फारूकी, वीडियो में गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ हुए रोमांटिक

मुनव्वर फारूकी जब से कंगना के लॉक अप से निकले, काफी चर्चा में रहे. बाहर आने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ नजर आए. अब दोनों का म्यूजिक वीडियो आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चंडीगढ़ में शूट किए गए वीडियो का नाम "हल्की सी बरसात" है और इसे साज भट्ट ने गाया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
म्यूजिक वीडियो ‘हल्की सी बरसात’ लेकर आए मुनव्वर फारूकी
नई दिल्ली:

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) जब से कंगना के लॉक अप से निकले, काफी चर्चा में रहे. बाहर आने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के साथ नजर आए. अब दोनों का म्यूजिक वीडियो आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चंडीगढ़ में शूट किए गए वीडियो का नाम "हल्की सी बरसात" है और इसे साज भट्ट ने गाया है. उनकी मदहोश कर देने वाली आवाज, खूबसूरत लीरिक्स और मुनव्वर और नजीला के बीच लव स्टोरी को काफी पसंद किया जा रहा है.

वीडियो की शुरुआत मुनव्वर से होती है, जबकि नाज़िला उनकी फैन हैं. जैसे ही वह बाहर निकलती है, बारिश शुरू हो जाती है और वह फंस जाती है. मुनव्वर एक छाता लेकर आते हैं और उसे अपने साथ आने के लिए कहते हैं. जैसे ही दोनों उनके घर की ओर बातें करते हुए चलते हैं, दोनों के बीच प्यार जैसी एहसास विकसित होने लगते हैं. सब कुछ सही लगता है, लेकिन आगे ट्विस्ट है. यह आप वीडियो में देख सकते हैं.

फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, केमिस्ट्री तो परफेक्ट है, लेकिन नाजिला को एक्टिंग को निखारने की जरूरत है. मानसून जल्द आने वाला है, ऐसे में यह गाना बरसात के मौसम के लिहाज से अच्छा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: CID से लेकर DGP तक, देखें IPS Om Prakash की कहानी