'काका आज भी जिंदा होते' मुमताज ने किया राजेश खन्ना की जिंदगी पर चौंकाने वाला खुलासा

डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना अंजू महेंद्रु के साथ सात साल तक रिलेशनशिप में थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुमताज ने राजेश खन्ना की अचानक शादी पर कही ये बात
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना का निधन 2012 में हुआ, जिनकी लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही. वहीं एक नाम, जो हर वक्त सामने आता है. कई साल तक कहा गया कि दोनों कपल थे. लेकिन हाल ही में मुमताज ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक-दूसरे को कभी डेट नहीं किया. हालांकि एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उनकी इच्छा थी कि ऐसा होता. मुमताज ने कहा कि उनके हाथ से यह मौका निकल गया क्योंकि राजेश खन्ना दोस्त अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप में थे. वहीं एक्ट्रेस ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी करने के फैसले पर भी बात की. 

विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना से रिलेशनशिप की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, "काश मैं उनके साथ रिलेशनशिप में होती, लेकिन मैं नहीं थी. मैं कहूंगी कि मेरे हाथ से मौका निकल गया. मैंने 1000 बार इस बात से इनकार किया है, लेकिन अगर लोग इस बात पर जोर देते रहते हैं कि हमारे बीच कुछ था, तो मैं बस यही कह सकती हूं, 'काश...'" 

अंजू महेंद्रू के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "अंजू बहुत अच्छी होस्ट थीं. जब मेरी शादी हुई, तो मैं और मेरे पति उनके घर जाते थे, और वे मेजबान के तौर पर बहुत उदार होते थे. वे शराब पीते थे, काका (राजेश खन्ना) भी शराब पीते थे... मुझे पता था कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. वास्तव में, मुझे तब आश्चर्य हुआ जब मुझे पता चला कि उन्होंने उसे छोड़ दिया और शादी कर ली (डिंपल कपाड़िया से).

Advertisement

आगे एक्ट्रेस ने कहा, मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. आज भी, मैं यही कहूंगी कि अगर काका अंजू के साथ रहते तो शायद आज भी जिंदा होते. अंजू ने उनकी ऐसे देखभाल की जैसे वह फूल हों. यहां तक ​​कि जब वह बीमार होते थे, तब भी वह हमेशा बंगले में रहती थीं. वह हमेशा उनका, उनके खाने-पीने का, उनकी दवाई-दारू का ख्याल रखती थीं. वह एक बेहतरीन इंसान थीं. लेकिन आप नियति से बच नहीं सकते."

Advertisement

राजेश खन्ना की शादी के बाद मुमताज ने अंजू महेंद्रू से बात का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने उससे पूछा, और उसने कहा, 'मुझे नहीं पता. मैं एक पार्टी में थी, और अगली बात जो मुझे पता चली वह यह थी कि उसने शादी करने का फैसला कर लिया था.' वह एक गौरवान्वित महिला है, वह बहुत खुश है. उसे इस बात से कोई परेशानी नहीं थी कि इतने सालों का उसका प्रेमी उसे छोड़कर चला गया. वह उसके लिए उदास नहीं होना चाहती थी. बेशक, उसे दुख हुआ होगा, लेकिन ऐसा नहीं था कि वह दुख में चिल्ला रही थी."

Advertisement

गौरतलब है कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी की थी. कपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं. वहीं 1984 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. जबकि डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप में रहे. हालांकि 17 साल तक दोनों ने ब्रेकअप के बारे में कुछ नहीं कहा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Narayanpur में अबूझमाड़ के जिन जंगलों में मारे गए नक्सली वहां से Exclusive Report
Topics mentioned in this article