राजेश खन्ना का निधन 2012 में हुआ, जिनकी लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही. वहीं एक नाम, जो हर वक्त सामने आता है. कई साल तक कहा गया कि दोनों कपल थे. लेकिन हाल ही में मुमताज ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक-दूसरे को कभी डेट नहीं किया. हालांकि एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उनकी इच्छा थी कि ऐसा होता. मुमताज ने कहा कि उनके हाथ से यह मौका निकल गया क्योंकि राजेश खन्ना दोस्त अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप में थे. वहीं एक्ट्रेस ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी करने के फैसले पर भी बात की.
विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में मुमताज ने राजेश खन्ना से रिलेशनशिप की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, "काश मैं उनके साथ रिलेशनशिप में होती, लेकिन मैं नहीं थी. मैं कहूंगी कि मेरे हाथ से मौका निकल गया. मैंने 1000 बार इस बात से इनकार किया है, लेकिन अगर लोग इस बात पर जोर देते रहते हैं कि हमारे बीच कुछ था, तो मैं बस यही कह सकती हूं, 'काश...'"
अंजू महेंद्रू के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "अंजू बहुत अच्छी होस्ट थीं. जब मेरी शादी हुई, तो मैं और मेरे पति उनके घर जाते थे, और वे मेजबान के तौर पर बहुत उदार होते थे. वे शराब पीते थे, काका (राजेश खन्ना) भी शराब पीते थे... मुझे पता था कि वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. वास्तव में, मुझे तब आश्चर्य हुआ जब मुझे पता चला कि उन्होंने उसे छोड़ दिया और शादी कर ली (डिंपल कपाड़िया से).
आगे एक्ट्रेस ने कहा, मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. आज भी, मैं यही कहूंगी कि अगर काका अंजू के साथ रहते तो शायद आज भी जिंदा होते. अंजू ने उनकी ऐसे देखभाल की जैसे वह फूल हों. यहां तक कि जब वह बीमार होते थे, तब भी वह हमेशा बंगले में रहती थीं. वह हमेशा उनका, उनके खाने-पीने का, उनकी दवाई-दारू का ख्याल रखती थीं. वह एक बेहतरीन इंसान थीं. लेकिन आप नियति से बच नहीं सकते."
राजेश खन्ना की शादी के बाद मुमताज ने अंजू महेंद्रू से बात का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने उससे पूछा, और उसने कहा, 'मुझे नहीं पता. मैं एक पार्टी में थी, और अगली बात जो मुझे पता चली वह यह थी कि उसने शादी करने का फैसला कर लिया था.' वह एक गौरवान्वित महिला है, वह बहुत खुश है. उसे इस बात से कोई परेशानी नहीं थी कि इतने सालों का उसका प्रेमी उसे छोड़कर चला गया. वह उसके लिए उदास नहीं होना चाहती थी. बेशक, उसे दुख हुआ होगा, लेकिन ऐसा नहीं था कि वह दुख में चिल्ला रही थी."
गौरतलब है कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी की थी. कपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं. वहीं 1984 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. जबकि डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप में रहे. हालांकि 17 साल तक दोनों ने ब्रेकअप के बारे में कुछ नहीं कहा.