मुमताज ने कहा एक्टिंग को करती हूं मिस, अच्छे रोल मिले तो फिल्में करुंगी

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज ने कहा कि वह फिल्मों में अभिनय को याद करती हैं और उचित भूमिका मिली तो वह पर्दे पर वापसी करना चाहेंगी. उन्होंने कहा, अगर मेकर्स मुझे फिल्मों में लेना चाहते हैं, तो उन्हें मुझे एक उचित भूमिका देनी होगी,

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुमताज ने कहा एक्टिंग को करती हूं मिस
नई दिल्ली:

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज ने कहा कि वह फिल्मों में अभिनय को याद करती हैं और उचित भूमिका मिली तो वह पर्दे पर वापसी करना चाहेंगी. 1970 के दशक की कई लोकप्रिय फिल्मों जैसे ''आप की कसम'', 'चोर मचाए शोर', 'दो रास्ते' और 'अपना देश' के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर युगांडा से इंस्टाग्राम लाइव सत्र में फैंस से बात की.इस दौरान जब सोशल मीडिया यूजर ने मुमताज से फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह सब उनके फैंस और फिल्म मेकर्स पर निर्भर करता है.

रविवार को मुमताज की बेटी तान्या माधवानी द्वारा आयोजित सत्र के दौरान उन्होंने कहा, 'यह आपके हाथ में है. अगर आप मुझे चाहते हैं, तो आपको मेकर्स से पूछना चाहिए, 'आप मुमताज़ को फिल्मों में क्यों नहीं लेते? अगर वे मुझे फिल्मों में लेना चाहते हैं, तो उन्हें मुझे एक उचित भूमिका देनी होगी, जो मुझे पसंद आए.'' उन्होंने कहा, 'मैं कुछ भी और सब कुछ नहीं कर सकती. मुझे विषय, भूमिका पसंद आनी चाहिए. मुझे एक अच्छा निर्माता-निर्देशक चाहिए.'

बता दें कि साल 1958 में 11 वर्ष की आयु में ''सोने की चिड़िया'' फिल्म से मुमताज ने डेब्यू किया था. उन्होंने कहा, 'मैं अपने काम का आनंद लेती थी और मुझे कभी-कभी उसकी याद आती है, हालांकि मेरे पति, मेरे बच्चों ने मुझे सब कुछ दिया है. लेकिन कभी-कभी मुझे उसकी याद आती है, जो मैं करती थी ... मैं नृत्य कर सकती हूं, लेकिन जैकी श्रॉफ के बेटे की तरह उड़ नहीं सकती. यह मेरे लिए थोड़ा ज्यादा हो जाएगा.'

मुमताज ने नेटफ्लिक्स के लिए संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में काम करने के अफवाहों पर भी बात की. पिछले महीने एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने मुमताज और भंसाली के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह शो का हिस्सा हो सकती हैं.

'हीरामंडी' में अभिनय करने के बारे में मुमताज ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको यह सवाल निर्माता-निर्देशक से पूछना चाहिए. मिस्टर भंसाली इस सवाल का जवाब दे पाएंगे. मैं नहीं कह सकती.' भंसाली को 'अद्भुत व्यक्ति और निर्देशक' बताते हुए मुमताज ने कहा कि वह जानते हैं कि कलाकारों को कैसे पेश किया जाता है. मुमताज ने कहा, 'मुझे उनसे बात करने में मज़ा आया, वह बहुत बुद्धिमान हैं.'

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Nithari Serial Killings: निठारी कांड का गुनहगार कौन? NDTV पर बड़ा खुलासा | NDTV Exclusive Report