77 वर्षीय एक्ट्रेस मुमताज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. आज भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब फैंस की उनके लिए लाइन लगती थी. वहीं पर्दे पर उनकी खूबसूरती दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती थी. इसी बीच अपने लेटेस्टे इंटरव्यू में कहा है कि अगर कोई अच्छा दिखना चाहता है तो उसे वर्क आउट और अपना ख्याल रखना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कभी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई. लेकिन चेहरे के दोनों तरफ वह हर 4 महीने में फिलर्स लगवाती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह प्लास्टिक सर्जरी के आइडिया के खिलाफ नहीं हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने अच्छा दिखने के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने फेसलिफ्ट जैसा कुछ नहीं करवाया. वहीं उन्होंने बताया कि वह जब भी थकान महसूस करती हैं तो चेहरे के दायीं और बायीं तरफ फिलर्स लगवाती हैं. उन्होंने बताया कि फिलर्स एक से दो महीने तक रहता है और वह हर चार महीने में लगवाती हैं.
प्लास्टिक सर्जरी करवाने पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं करवाया है. लेकिन अगर किसी को लगता है कि उन्हें खुद को बदलना चाहिए तो वह करवा सकते हैं. यह कोई क्राइम नहीं है. वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें खुद में कुछ बदलाव करना चाहिए तो वह ऐसा करेंगी और सभी को ऐसा करना चाहिए.
बता दें, 70 के दशक में मुमताज बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिनमें लोफर, दो रास्ते, रोटी, आप की कसम, सच्चा झूठा और प्रेम कहानी का नाम शामिल है. वहीं राजेश खन्ना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी फेमस थी.