सुपरस्टार दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानता है. हालांकि दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. जहां मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की तो वहीं दिलीप कुमार ने सायरा बानो को अपना जीवनसाथी चुना. हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक कपल के रिश्ते के टूटने की कई वजह बताई गई. लेकिन हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने अब एक वजह का खुलासा किया, जिसके कारण इस आइकॉनिक कपल का रिश्ता टूटा. हालांकि यह वजह आज तक किसी के सामने नहीं आई है.
मधुबाला और दिलीप कुमार ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी थे, जिन्होंने मुगल ए आजम में साथ काम किया. एक्ट्रेस की बहन ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि अगर बी.आर. चोपड़ा के खिलाफ कोई कोर्ट केस नहीं होता तो वे शादी कर लेते. इस केस ने उनके रिश्ते में दरार पैदा कर दी. हालांकि एक्ट्रेस मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इसलिए अलग हो गए क्योंकि मधुबाला कभी मां नहीं बन सकती थीं.
पत्रकार विक्की लालवानी से बात करते हुए मुमताज ने कहा, मधुबाला ने दिलीप कुमार से ब्रेकअप नहीं किया. वह दिलीप कुमार थे, जिन्होंने अलग होने का फैसला किया क्योंकि वह कभी मां नहीं बन सकती थी. इसके बाद उन्होंने सायरा बानो से शादी की, जो कि बेहद अच्छी इंसान है. उन्होंने दिलीप कुमार का ख्याल रखा जब वह जिंदा थे. वह उनकी फैन थी. दोनों के बीच उम्र का फासला बहुत था. लेकिन ये बात प्यार में हो तो मायने नहीं रखती.
आगे उन्होंने कहा, कोई इस बात पर शक नहीं करता कि वह दिलीप कुमार से बेइंतहा प्यार करती हैं. लेकिन दिलीप साहब बच्चा चाहते थे. शायद इसीलिए उन्होंने सायरा बानो से शादी की क्योंकि वह बच्चे की चाह रखते थे. मधुबाला ने खुद मुझे यह बताया. मैं उनसे मिलने जाती थी और वह बिल्कुल भी ठीक नहीं थीं तब. वह कहती थी, ‘अगर मैंने अपनी जिंदगी में किसी से प्यार किया है, तो वह यूसुफ़ है. लेकिन जब उसे पता चला कि मैं बच्चे पैदा नहीं कर सकती...' तो वह उसे यूसुफ़ कहकर बुलाती थी. डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा पैदा करने से उसकी जान जा सकती है, क्योंकि उसे दिल की बीमारी है.”
मुमताज ने यह भी बताया कि वह नहीं चाहती थी कि इसके लिए दिलीप कुमार को दोषी ठहराया जाए क्योंकि हर आदमी बच्चा चाहता है. मुमताज ने कहा, “भले ही वह मधुबाला से प्यार करते थे, लेकिन उन्होंने सोचा होगा, ‘मैं किसी और औरत के साथ कोशिश करता हूं.' दुख की बात है कि सायरा से भी उनका कोई बच्चा नहीं हुआ.”
गौरतलब है कि मधुबाला और दिलीप कुमार एक दशक तक रिलेशनशिप में रहे. उन्होंने तराना, अमर और संगदिल जैसी फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि सायरा बानो से शादी के बाद मधुबाला उनसे मिलना चाहती थीं. मधुबाला को याद करते हुए उन्होंने लिखा, "शादी के बाद जब हम मद्रास में रह रहे थे, तो मुझे मधुबाला का मैसेज मिला कि वह मुझसे तुरंत मिलना चाहती है. मैं तुरंत सायरा को बताने गया और उसने कहा कि मुझे मधुबाला से मिलना चाहिए, क्योंकि वह थोड़ी परेशान हो सकती है."