'कोई शहरी बाबू' पर मुमताज और आशा भोसले ने किया शानदार डांस, अंदाज देख लोग बोले- ये हुई ना बात

70 के दशक की मशहूर अदाकारा मुमताज और बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले का एक वीडियो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दो दिग्गज स्टार्स एक साथ थिरकती नजर आ रही हैं, जिसे देख लोगों को पुराने दिन याद आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आशा भोसले और मुमताज का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

70 के दशक की मशहूर अदाकारा मुमताज और बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले का एक वीडियो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दो दिग्गज स्टार्स एक साथ थिरकती नजर आ रही हैं, जिसे देख लोगों को पुराने दिन याद आ रहे हैं. अपने ही गाने पर मुमताज का डांस कमाल का नजर आ रहा है, उन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता कि बीते पांच दशक से अधिक समय में उनके अंदाज मे कोई बदलाव आया है. फिल्म लोफर के ‘कोई शहरी बाबू' गाने पर आशा भोसले और एक्ट्रेस मुमताज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में आशा भोसले ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, तो वहीं मुमताज ने ब्लैक कलर सूट पहना हुआ है. 1973 की फिल्म लोफर का ये गाना मुमताज पर फिल्माया गया था और इसे आवाज आशा भोसले ने दी थी. 50 साल बाद इसी गाने पर दोनों स्टार्स फिर से एक साथ थिरकती नजर आ रही हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वीडियो में आशा भोसले, मुमताज के पहले स्टेप्स याद दिलाती नजर आती हैं. इसके बाद मुमताज खुल कर पुराने अंदाज में डांस करती दिखती हैं.

वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर कई सारे अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस दोनों दिग्गज स्टार्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बेहद ग्रेसफुल मुमताज मैम, बेहद खूबसूरत डांस. दूसरे न लिखा, ऐसे लेंड्स को साथ देखना, आंखों के लिए ट्रीट की तरह है. तीसरे ने लिखा, इस उम्र में भी एनर्जी, सभी बाधाओं को पार करते हुए.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Congress नेता का आरोप..'जाति पूछकर दिए जा रहे Flats' | Meera Bhayandar| Non Veg |Maharashtra
Topics mentioned in this article