मेरा शर्मिला टैगोर से कोई लेना देना नहीं है.. मुमताज ने एक्ट्रेस से कैट फाइट पर कही ये बात

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने फाइनली अपनी दशकों पुरानी कैट फाइट को लेकर खुलकर बात की और बताया कि उनका और शर्मिला टैगोर का कोई लेना देना नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शर्मिला से दशकों पुरानी कैट फाइट पर क्या बोलीं मुमताज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई सारी कैट फाइट मशहूर हैं, लेकिन 70-80 के दौर की कैट फाइट आज भी चर्चा में है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मुमताज और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की. कहा जाता है कि दशकों से दोनों एक दूसरे से बात नहीं करती हैं और सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी को लेकर दोनों एक दूसरे से ईर्ष्या रखती थीं. हालांकि, हाल ही में मुमताज ने इस बारे में खुलकर बात की और कहा कि शर्मिला टैगोर से मेरा कोई लेना देना नहीं था.

मुमताज बोली किस बात का कंपटीशन?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने शर्मिला टैगोर से अपनी लड़ाई की अफवाहों को लेकर खुलकर बात की, उन्होंने कहा कि मेरा शर्मिला टैगोर से कोई लेना देना नहीं था. वह टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं और मैं भी, इसके अलावा मुझे लगता है कि मैंने उनसे ज्यादा पुरस्कार जीते हैं. वो और मैं दोनों ही सुंदर थीं, इसलिए मुझे उनसे जलन क्यों होगी? मुझे उनसे कभी जलन नहीं हुई, मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं.

काका के साथ दोनों ने की थीं हिट फिल्में

अपने करियर के दौर की बात करते हुए मुमताज ने बताया कि इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्ट्रेस काका यानी कि राजेश खन्ना के साथ उनका खास जुड़ाव था. जहां शर्मिला टैगोर ने उनके साथ आराधना और अमर प्रेम जैसी क्लासिक फिल्में की. वहीं, मुमताज ने कहा कि राजेश खन्ना और मैंने 10 से 15 फिल्में की और वह सभी हिट थी, हमारे सभी गाने भी हिट हैं. मैं और राजेश खन्ना दोस्त थे.

धर्मेंद्र के साथ भी मुमताज और शर्मिला टैगोर ने की फिल्म

मुमताज और शर्मिला ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म मेरे हमदम मेरे दोस्त में काम किया था. हालांकि, उस दौरान से ही बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी एक्ट्रेस शर्मिला और मुमताज के बीच कैट फाइट के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी. लेकिन मुमताज ने स्पष्ट किया कि वह ना तो दोस्त हैं, ना ही दुश्मन. नज़दीकियों की कमी के बावजूद मुमताज ने स्वीकार किया कि शर्मिला हमेशा बातचीत में विनम्र रही हैं, लेकिन उनके रिश्ते में कुछ भी गहरा नहीं था.

सैफ के अटैक के बाद भी नहीं किया कॉल

जब मुमताज से जनवरी 2025 में शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान पर उनके बांद्रा अपार्टमेंट में हमले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को फोन नहीं किया. मुमताज ने कहा कि मैं किसी को फोन नहीं करती हूं, इतने सारे लोग मर गए मैं किसी को फोन नहीं किया. साथ ही मैं लंदन में रहती हूं, मैं 6 महीने में सिर्फ एक बार मुंबई आता हूं. मैं कभी उनके करीब नहीं रही हूं. मुमताज की हाल ही टिप्पणियों से यह साफ हो गया है कि शर्मिला टैगोर के साथ उनका रिश्ता ज्यादा खास नहीं था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc
Topics mentioned in this article