टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे थे

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट को मान तो दोनों को कोरोना के नियमों का उलंघन करते हुए पकड़ा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) के खिलाफ FIR दर्ज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइगर दिशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कोरोना के नियमों का कर रहे थे उल्लंघन
महाराष्ट्र में लॉकडाउन अब भी जारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट को मान तो दोनों को कोरोना के नियमों का उलंघन करते हुए पकड़ा गया. मुंबई पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी दोपहर 2 बजे के बाद बिना किसी कारण के घूम रहे थे. दोनों सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी वैध कारण के घूम कोरोना (Corona) नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. 

कोरोना संक्रमण के चलते इधर-उधर घूमने पर पाबंदी होने के बावजूद दिशा और टाइगर दोनों मंगलवार की दोपहर बांद्रा बस स्टेशन के चक्कर लगा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी ने उन्हें रोक लिया. दोनों ही घर से निकलने का वैध कारण नहीं बता सके. जिस वजह से पुलिस अधिकारी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. कोविड-19 (Covid-19) के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए थे. जहां सिर्फ चुनिंदा दुकानों को 7 बजे से 2 बजे तक खोले जाने का आदेश है. बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन अब भी जारी है, लेकिन जिन इलाकों में करोना के मामले कम पाए गए हैं, वहां उद्धव सरकार ने लॉकडाउन में राहत देने का ऐलान किया है.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के काम की बात करें तो वे अब जल्द ही 'गणपत' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी इस फिल्म का निर्माण वशु भगनानी, पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी मिलकर कर रही है. पहली बार नहीं जब दोनों स्टार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले भी दोनों 'हीरोपंती' में नजर आ चुके हैं. वहीं अब एक्टर की दूसरी फिल्म 'हीरोपंती 2' का भी ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article