शाहरुख खान के मन्नत के बाहर अचानक तैनात की गई पुलिस, क्या है मामला ?

शाहरुख खान के घर के बाहर कुछ लोग प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लोग क्यों आए थे और किस चीज का विरोध कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

शनिवार 26 अगस्त की दोपहर शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर मुंबई पुलिस को तैनात किया गया. दरअसल कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का सपोर्ट करने के लिए एक्टर के खिलाफ प्रोटेस्ट करने के लिए इकट्ठा हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने करीब 4-5 लोगों को हिरासत में भी लिया है. अनटच यूथ फाउंडेशन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन में कहा गया कि वे जंगली रम्मी, Zupee और ऐसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप और पोर्टल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के खिलाफ बात करते हुए कहा कि ये प्लैटफॉर्म यंग जनरेशन को गुमराह करते हैं. इससे वो फाइनैंशियल नुकसान भी कर बैठते हैं.

बता दें, शाहरुख खान एक ऑनलाइन रमी प्लेटफॉर्म A23 गेम्स का ऐड करते हैं. किंग खान ने ऐप के लिए एक प्रोमो शूट किया है जिसमें वो कहते हैं "चलो साथ खेलें". जैसा कि फ्री प्रेस जर्नल ने बताया, संगठन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें विरोध के पीछे उनकी सोच बताई गई. बयान में कहा गया है, "मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेज इन ऐड्स में काम करते हैं और वे समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अनटच इंडिया फाउंडेशन की तरफ से शाहरुख खान के मन्नत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."

Advertisement

अनटच इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा, "यंग जनरेशन जंगली रम्मी खेलने में लगी है. अगर कोई बाहर जंगली रम्मी खेल रहा है या जुआ खेल रहा है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है...लेकिन ऑनलाइन गेम को बढ़ावा देने वाले बड़े बॉलीवुड स्टार्स युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं." बॉलीवुड सितारे भी जानते हैं कि यह गलत है लेकिन उन्हें पैसा मिल रहा है इसलिए वे इसे बढ़ावा दे रहे हैं. हम इन सितारों की फिल्में देखकर और उन पर अपना पैसा खर्च करके उन्हें मशहूर बनाते हैं. हम इन ऐड्स को बंद करने की मांग करते हैं. ये ऐप अवैध हैं. इन्हें Google पर नहीं ढूंढा जा सकता लेकिन ये ऐप्स निजी वेबसाइटों पर अपलोड किए गए हैं."

Advertisement

संगठन ने ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल्स का ऐड करने के लिए अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, अन्नू कपूर और राणा दग्गुबाती जैसे दूसरे एक्टर्स का भी नाम लिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
INBL Pro: India में शुरू हो रही है Pro International Basketball League, कितने खिलाड़ी होंगे मालामाल?