पशु कल्याण बोर्ड के खिलाफ मंकी स्टाइल प्रोटेस्ट, पेड़ पर चढ़ गए फिल्म मेकर

अपनी मांगों को पूरा करवाने और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पेड़ पर चढ़ गया फिल्म मेकर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्म मेकर का मंकी स्टाइल प्रोटेस्ट
नई दिल्ली:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में एक स्थानीय फिल्म निर्माता ने पेड़ के ऊपर खुद को बांधकर 'मंकी स्टाइल' में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विरोध-प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला. मुंबई फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस की टीमों ने उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा. स्थानीय फिल्म निर्माता ने अपना नाम प्रवीण कुमार मोहरे बताया है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि एडब्ल्यूबीआई एनओसी जारी करने के नाम पर ज्यादा फीस वसूल रहा है और फिल्म निर्माताओं को परेशान कर रहा है.

मोहरे ने बताया, "फिल्म में मुर्गी या गाय को घास खिलाते हुए या बैलगाड़ी दिखाते हुए भी फिल्म निर्माताओं को एडब्ल्यूबीआई की एनओसी लेने के लिए 30,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. यह सरासर ब्लैकमेल है और फिल्म बिरादरी के लिए बहुत बड़ी मुश्किलें पैदा करता है इसलिए इसे तुरंत रोका जाना चाहिए." उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिरछेद प्रेमाचा' के साथ आने वाली समस्याओं से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे और अन्य नेताओं से बार-बार मिलने की कोशिश की.

मोहरे ने पहले भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह मुद्दा उठाया था. कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर वह एडब्ल्यूबीआई के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए पेड़ पर चढ़ गए और विरोध-प्रदर्शन किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Kundarki By Election Result: यूपी के मुसलमानों ने BJP को Vote क्यों दिया !! |