मुंबई के कॉलेज स्टूडेंट्स ने 'कभी कभी अदिति' गाने को हूबहू किया रीक्रिएट, लोगों ने यूं दिए रिएक्शन

फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के फेमस गाने 'कभी कभी अदिति' को मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों ने रीक्रिएट किया है. गाने का रीक्रिएट वर्जन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कॉलेज स्टूडेंट्स ने 'कभी कभी अदिति' गाने को किया रीक्रिएट
नई दिल्ली:

साल 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में इमरान खान 'जय' और जेनेलिया डिसूजा 'अदिति' के रोल में नजर आए थे. हममें से बहुत से ऐसे लोग हैं, जो जय और अदिति की तरह अपनी कॉलेज लाइफ जीना चाहते हैं. कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ पर बनी यह फिल्म तो सुपरहिट थी ही, इसके साथ ही इस फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे. फिल्म के गाने आज भी कई Spotify प्लेलिस्ट पर राज करते हैं. ऐसे में इस फिल्म के फेमस गाने 'कभी कभी अदिति' को मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों ने रीक्रिएट किया है. गाने का रीक्रिएट वर्जन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

छात्रों के डांस का वीडियो सेंट जेवियर्स कॉलेज की एक्स्ट्रा करिकुलर कमेटी ने शेयर किया है. ओरिजिनल गाने को कॉलेज कैंपस में शूट किया गया था और छात्रों ने अपने वीडियो में उन्हीं स्थानों को शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गाने को ओरिजिनल वाला फील देने के लिए स्टूडेंट्स ने मैचिंग कपड़े पहने और उपयुक्त प्रॉप्स का भी इस्तेमाल किया. एक दिन पहले शेयर किए गए क्लिप को अब तक 1.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो पर पांच हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "कभी कभी अदिति पल जिसका हम सब इंतज़ार कर रहे हैं!". 

Advertisement

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी जमकर प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने लिखा है, "लाल टी शर्ट वाले को उसका ऑस्कर पहले ही दे दो". तो एक अन्य ने लिखा है, "यह बहुत ही क्यूट है यार". एक और लिखते हैं, "आप लोगों ने इसे बहुत अच्छे से किया है. एकदम ओरिजिनल लग रहा". आपका क्या कहना है गाने के इस रीक्रिएटेड वर्जन पर? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला