मौत से पहले ऐसे दिखने लगे थे मुकुल देव, आखिरी वीडियो ने फैंस को कर दिया इमोशनल, पहचानना हुआ मुश्किल

मुकुल देव की मौत के बाद फैंस लगातार इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें सर्च कर के देख रहे हैं. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आखिरी वीडियो में मुकुल देव को पहचानना मुश्किल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव की एकाएक मौत ने उनके दोस्त-रिश्तेदारों और चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है. बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर ने महज 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अभी तक लोग एक्टर की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं. मुकुल देव की मौत के बाद फैंस लगातार इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें सर्च कर के देख रहे हैं. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.

लंबी दाढ़ी में पहचानना मुश्किल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुकुल देव को पहचानना उनके फैंस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. यह वीडियो उनके मौत से कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है जिसमें वह इतने अलग दिखाई दे रहे हैं कि पहली नजर में फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे. वायरल वीडियो में एक्टर को पार्क में दौड़ते हुए देखा जा सकता है. दौड़ने की वजह से थक कर एक्टर एक जगह बैठ जाते हैं. बाल-दाढ़ी और बढ़े हुए वजन की वजह है से एक्टर मुकुल देव आसानी से पहचान में नहीं आ रहे. वीडियो में बढ़े हुए वजन और दाढ़ी से ढका चेहरा देख कर हर कोई शॉक्ड हो जा रहा है.


पिछले कुछ समय से थे बीमार

मुकुल देव की मौत के पीछे के कारण को लेकर उनके परिवार ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एक्टर के करीबी दोस्त माने जाने वाले विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार थे. मां की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था जिस वजह से वह अपनी सेहत का ठीक तरह से ख्याल नहीं रख पा रहे थे. विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव 'सन ऑफ सरदार 2' का फोटोशूट ज्वाइन करने वाले थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद फोन कॉल्स का रिस्पांस नहीं दे रहे थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मारा गया Mohammed Sinwar, हमास का अगला चीफ कौन? | Benjamin Netanyahu