मुकुल देव ने मौत से 4-5 दिन पहले छोड़ दिया था खाना-पीना, मां-बाप के जाने के बाद नहीं जी पा रहे थे नॉर्मल जिंदगी

राहुल देव ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने मुकुल देव को उदास और बीमार करार दिया था. उन्होंने सवाल किया कि वही लोग उनके अंतिम दिनों में उनसे संपर्क क्यों नहीं रखते थे या उनसे मिलने क्यों नहीं आते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुकुल देव के भाई राहुल देव ने बताया मौत से पहले कैसा था उनका हाल
Social Media
नई दिल्ली:

54 साल की उम्र में मुकुल देव की मौत ने उनके परिवार और फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके भाई, एक्टर राहुल देव ने हाल ही में इस नुकसान से निपटने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि मुकुल कुछ समय से ठीक नहीं थे. उनके मुताबिक माता-पिता की मौत के बाद मुकुल अकेलेपन से पीड़ित थे. उन्होंने यह भी बताया कि मुकुल के तलाक ने उन पर कितना असर डाला. उन्होंने खुलासा किया कि मुकुल ने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स को इंकार कर दिया और खुद को राइटिंग तक सीमित कर लिया.

'मौत से 4-5 दिन पहले मुकुल ने खाना बंद कर दिया था'

ईटाइम्स से बातचीत में राहुल देव ने खुलासा किया कि मुकुल को उनकी मौत से आठ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसका मेन कारण खराब खान-पान था. उन्होंने कहा कि मुकुल ने अपने निधन से चार-पांच दिन पहले तक खाना पूरी तरह से बंद कर दिया था. राहुल ने कहा, "उन्हें अकेलापन महसूस होता था और उनकी जिंदगी में दिलचस्पी खत्म हो गई थी. उनमें जिंदगी जीने का जज्बा नहीं था." राहुल ने उन्हें एक्टिंग में वापस लौटने के लिए प्रोत्साहित किया लेकिन फिर भी मुकुल का मन काम में नहीं लग रहा था. 

‘बीमार पिता की देखभाल के लिए मुकुल दिल्ली चले गए'

राहुल ने बताया कि मुकुल देव 2019 में अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए दिल्ली चले गए थे. हालांकि उसी साल उनके पिता का निधन हो गया और 2023 में उनकी मां का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि मुकुल अपने पिता की मौत से कभी उबर नहीं पाए. चूंकि मुकुल तलाकशुदा थे और उनकी बेटी उनके साथ नहीं रहती थी, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी ने भी उन पर काफी असर डाला और वे “अलग-थलग रहने लगे.” राहुल ने बताया, “वे खुद की देखभाल नहीं कर रहे थे और अकेले रहने से भी कोई मदद नहीं मिली.”

‘मुकुल की मौत पर कमेंट करने वाले लोग सालों तक उनके संपर्क में नहीं थे'

राहुल ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने मुकुल को उदास और बीमार करार दिया था. उन्होंने सवाल किया कि वही लोग उनके अंतिम दिनों में उनसे संपर्क क्यों नहीं रखते थे या उनसे मिलने क्यों नहीं आते थे. "वह अलग-थलग महसूस करते थे. 2019 और 2024 के बीच वास्तव में कौन उनके संपर्क में रहा? जब वह अस्पताल में थे तो क्या कोई उनसे मिलने आया या उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुआ? उनकी दो फिल्में आने वाली थीं और हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में सन ऑफ सरदार की शूटिंग की थी. अगर आप फिट नहीं हैं तो कोई भी आपको कास्ट नहीं करेगा."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar का Tejashwi Yadav पर 'परिवार' वाला वार | Bihar Politics | NDA