मुकुल देव का आखिरी वीडियो, विंदू दारा सिंह उड़ा रहे थे फिटनेस का मजाक, यूं मिला था करारा जवाब

विंदु दारा सिंह के साथ मुकुल देव का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है. विंदु ने बताया कि ये 'सन ऑफ सरदार-2' फिल्म के सेट का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुकुल देव की आखिरी की फिल्म होगी 'सन ऑफ सरदार-2'
Social Media
नई दिल्ली:

जय हो, सन ऑफ सरदार, आर... राजकुमार में अपने किरदारों के लिए मशहूर मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया. वह 54 साल के थे. उनकी मृत्यु का असल कारण अभी भी सामने नहीं आया है. हालांकि उनके करीबी एक्टर्स ने बताया कि वह अकेलेपन से परेशान थे, जिसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा. मीडिया के सामने उनकी मौत की खबर की पुष्टि करने वाले विंदू दारा सिंह ने पिछले साल अगस्त में अपने इंस्टाग्राम पर अपना और दिवंगत एक्टर का एक वीडियो शेयर किया था.

मुकुल की मृत्यु के बाद वीडियो फिर से ऑनलाइन सामने आया. इंटरनेट ने मान लिया कि एक्टर की सेहत पहले से ही खराब होना शुरू हो गई थी क्योंकि वह वीडियो में कमजोर दिख रहे थे. वीडियो में विंदू दारा सिंह और मुकुल देव को मजेदार बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "सभी #sonofsardar मूवी लवर्स के लिए शानदार #sonofsardar2 आ गया है और @adffilms की टीम के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है जो एक बड़ा परिवार बन जाता है! लव यू @thereal_mukuldev मेरे टोनी!" वीडियो को सन ऑफ सरदार 2 के सेट पर रिकॉर्ड किया गया था.

मुकुल देव की शराब पीने की आदत के बारे में बताते हुए विंदू दारा सिंह ने ईटाइम्स से कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई बीमारी थी लेकिन वे बहुत शराब पीते थे और गुटखा खाते थे. उनका वजन बढ़ गया था और वे अकेलेपन से जूझ रहे थे. उनकी एक बेटी है लेकिन वह भी उनके साथ नहीं रह रही थी. वे सन ऑफ सरदार के साथ वापसी कर रहे थे, लेकिन दुख की बात यह है कि वे इसे देखने के लिए मौजूद नहीं होंगे. यह बहुत दुखद खबर है."

विंदू दारा सिंह ने कहा, "उन्होंने एसओएस 2 में बहुत शानदार काम किया है. वे मेरे टोनी थे और मैं उनका टीटू. उनका किरदार कमाल की थी और जुलाई में जब फिल्म रिलीज होगी तो लोग उनका काम देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. लेकिन दुर्भाग्य से वे सक्सेस का आनंद लेने और लोगों का प्यार देखने के लिए मौजूद नहीं होंगे."

मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में लोधी श्मशान घाट पर किया गया. मुकुल को आखिरी बार हिंदी फिल्म 'अंत द एंड' में देखा गया था. वह बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के छोटे भाई थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Uttar Pradesh में दंगाइयों पर Yogi Model कैसे पड़ा भारी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon